उत्तर प्रदेशएनसीआर / दिल्लीगाज़ियाबाददिल्ली

खुशखबरी : दिल्‍लीवासियों को मिल सकेंगी मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली की ताजी सब्जियां, दूध और अनाज, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Good news: Delhiites will be able to get fresh vegetables, milk and grains from Meerut, Muzaffarnagar and Shamli, know what is the whole matter?

Panchayat24 : उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के अलग अलग हिस्‍सों से बड़ी मात्रा में किसान अनाज, सब्‍जी, दूध तथा अन्‍य पदार्थ  दिल्‍ली लाकर बेचते हैं। यह सारा सामान अधिकांशत: सड़क मार्ग से पहुंचता है। इसमें कई बार किसानों तथा व्‍यापारियों को काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार दिल्‍ली से दूर दराज के उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के जिलों से सामान दिल्‍ली नहीं पहुंच पाता है। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ, शामली और मुफ्फरनगर तथा आसपास के जिलों में बड़ी मात्रा में कृषि उत्‍पादों का उत्‍पादन करते हैं। यहां के किसान भी अपने उत्‍पादों को दिल्‍ली बेचना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में ऐसा नहीं हो पाता था। लेकिन अब यह सब दिल्‍ली ओर मेरठ को जोड़ने वाली रैपिड रेल से जल्‍द ही संभव हो पाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली से मेरठ को जोड़ने वाली रैपिड रेल लोगों को बेहद कम समय में बिना ट्रैफिक की समस्‍या के एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर पहुंचाएगी। साथ ही खाली समय में माल ढुलाई का काम भी करेगी। इसका सीधा सीधा लाभ किसानों तथा होम डिलीवरी करने वाली संस्‍थाओं और व्‍यापारियों को होगा। माल ढुलाई के लिए रैपिड रेल ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। पहले चरण के लिए एनसीआरटीसी द्वद्वारा दिल्‍ली मेरठ रूट पर तीन वेयर हाउस का निर्माण करने का निर्णय लिया है। मला ढुलाई के लिए विशेष तरह की ट्रेनें चलाई जाएंगी। जैसा कि इन ट्रेनों के उद्देश्‍यों से ही पता चलता है कि इन्‍हें माल ढुलाई में प्रयोग किया जाएगा। अत: इन विशेष रैपिड ट्रैनों में सीटें नहीं होंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोल्‍डचेन के आधार पर विकसित इन वेयरहाउसों का निर्माण दिल्‍ली मेरठ रूट पर मेरठ के मोदीपुरा, गाजियाबाद के दुहाई और जंगपुरा में बनाए जाएंगे। किसान इन वेयर हाऊसों में अपने उत्‍पाद जैसे सब्‍जी, अनाज रख सकेंगे। सवारी ढुलाई के बाद अतिरिक्‍त समय में रैपिड रेल किसानों के इन उत्‍पादों को दिल्‍ली पहुंचाएगा। बता दें कि एनसीआरटीसी साल 2023 तक दिल्‍ली से दुहाई रूट पर रैपिड रेल शुरू करने की तैयारियों में जुटा है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी 2025 तक रैपिड रेल दिल्‍ली से मेरठ के बीच दौड़ेगी।

Related Articles

Back to top button