अच्छी खबर : 130 मीटर रोड़ के चौड़ीकरण पर खर्च होंगे 50 करोड़, जाम से मिलेगी मुक्ति
Good news: 50 crores will be spent on widening 130 meter road, there will be relief from traffic jam

Panchayat 24 : नोएडा, सहित एनएच-91 को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाली 130 मीटर रोड़ पर जाम की कहनी पुरानी हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस सड़क को चौड़ी करने जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण पर प्राधिकरण 50 करोड़ रूपया खर्च करेगा। बता दें कि इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पूर्व में शुरू हो चुका है। सड़क के चौड़ी होने के बाद ट्रेफिक का दबाव कम होगा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा एयरपोर्ट से अगले साल उड़ान शुरू करने की तैयारी है। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी एयरपोर्ट तक आसानी से जा सकें। उनको ट्रैफिक जाम न झेलना पड़।, इसकी तैयारी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जुट गया है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण 27 किलोमीटरलंबी इस सड़क में से 8 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य पहले ही पूरा कर चुका है। प्रााधिकरण अब नौ किलोमीटर लंबी सड़क को और चौड़ा करने जा रहा है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गये हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जनवरी में काम शुरू करने की तैयारी है।
भविष्य में ट्रेफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए लिया गया निर्णय
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा फेस थ्री और गाजियाबाद के हजारों लोग रोजाना सफर करते हैं। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और बढे़गा। इससे निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने 130 मीटर रोड को चौड़ा कराने को निर्णय लिया। इस पर काम शुरू हो चुका है। इसे अलग-अलग फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसके अंतर्गत 8 किलोमीटर रोड का चौड़ीकरण पूरा हो गया है। दूसरे फेज का काम जनवरी में शुरू करने की तैयारी है। इस बीच टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। काम शुरू होने से पूरा होने तक 6 माह लगेंगे।
इस फेज मेें 9 किलोमीटर चौड़ीकरण का कार्य होगा। कार्य शुरू होने के बाद छह माह लगेंगे। लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। उन्होंने बताया कि अगले फेज में शेष 10 किलोमीटर के कार्य को संपन्न कराया जाएगा।
——- प्रेरणा सिंह, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण