उत्तर प्रदेश

रब ने बना दी जोड़ी : दुल्‍हा-दुल्‍हन की ऐसी जोड़ी कि देखने को लग गई लोगों की भीड़, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

God has made a pair: Such a pair of bride and groom that a crowd of people gathered to see it, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : बुलन्‍दशहर जिले के स्‍याना कस्‍बे के रहने वाले अरशद मिया की शादी आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दुल्‍हा-दुल्‍हन की जोड़ी को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। शादी के बाद दुल्‍हा अरशद और दुल्‍हन सोना सहित उनके परिजन भी काफी खुश हैं। क्षेत्र में यह शादी लोगों के बीच सुर्खी बनी हुई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

कहते हैं कि जोडि़यांं ऊपर से बनकर आती हैं। ऐसा ही एक मामला बुलन्‍दशहर के स्‍याना कस्‍बे में सामने आया है। यहां तीन फीट सात इंच के अरशद मिया (35) को उनके सपनों की शहजादी आखिरकार मिल ही गई। अरशद की दुल्‍हन सोना की लंबाई तीन फीट है।  दरअसल, बुलन्‍दशहर कस्‍बे में रहने वाला अरशद फर्नीचर का काम करता है।

औसत से भी छोटा कद होने के कारण अरशद की शादी नहीं हो पा रही थी। अरशद की शादी के लिए परिवार के पास कई रिश्‍ते आए लेकिन लंबाई कम होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी। इसके चलते अरशद का परिवार बहुत परेशान था। कुछ समय पूर्व अरशद के एक रिश्‍तेदार ने उसके परिजनों को बताया कि स्‍याना क्षेत्र के बैरा गांव में एक छोटे कम वाली लड़की है। उससे अरशद की शादी हो सकती है। दोनों का मजहब भी समान है। रिश्‍तेदार के प्रस्‍ताव पर दोनों के परिवारों के बीच शादी की बातचीत शुरू हुई। अरशद और उसके परिवार को सोना पसंद आ गई। दोनों का रिश्‍ता तय हो गया।

दुल्‍हे को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

दुल्‍हा की पोशाक में अरशद मिया सजधजकर बारात लेकर घर से निकले थे। दुल्‍हे की पोशाक में अरशद को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वह सनरूफ वाली कार में सवार होकर स्‍याना से बैरा फिरोजपुर गांव के लिए निकले। ढोल, बैंड और बाजे के साथ दोनों की शादी सम्‍पन्‍न हुई। नव दंपत्ति को आशीर्वाद देने वाले लोग अरशद के घर पहुंच रहे हैं। इस शादी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिससे यह शादी सुखिर्यों में हैं।

Related Articles

Back to top button