उत्तर प्रदेश

मीट की दुकान बंद कराने पहुंचे भाजपा नेता पर तलावार से हमला

Attack on the BJP leader who came to close the meat shop with a sword

Panchayat 24 : सावन शुरू होते ही शासन के आदेश पर बरेली में नगर निगम की टीम मीट की दुकानें बंद कराने पहुंची थी। स्‍थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मौके पर भाजपा के कुछ कार्यर्ता भी पहुंच गए। माहौल गर्म होने लगा। इस बीच किसी ने भाजपा नेता पर तलवार से हमला हमला कर दिया। सूचना पाकर भाजपा तथा हिन्‍दुवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए और घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। वहीं, पीडित को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, बरेली नगर निगम की टीम प्रेम नगर क्षेत्र में स्थित कुछ मीट की दुकानों को बंद कराने पहुंची थी। स्‍थानीय लोगों ने सरकारी कार्रवाई का विरोध किया और जमकर हंगामा किया। भाजपा के कुछ नेता भी मौके पर पहुंंच गए और मीट कारोबारियों को शासन के आदेशों के बारे में बताते हुए सरकारी कार्रवाई में सहयोग की बात करने लगे।

इसी बीच किसी ने उनके ऊपर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद बवाल मच गया। सूचना पर हिन्‍दूवादी संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता भी भारी संख्‍या में मौके पर पहुंच गए। उन्‍होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसएसपी तथा एडीएम सिटी आसपास के कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्‍होंने सड़क जाम करने वाले लोगों से बातचीत कर समझाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्‍वासन दिया।

Related Articles

Back to top button