दादरी विधानसभा

GNIOT बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर को भारत सरकार से स्टार्टअप इंडिया की मान्यता

GNIOT Business Incubation Center receives Startup India recognition from the Government of India.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (GNIOT) के बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर फाउंडेशन को भारत सरकार की प्रमुख पहल स्टार्टअप इंडिया के तहत आधिकारिक मान्यता प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही GNIOT बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर की प्रोफाइल स्टार्टअप इंडिया पोर्टल पर लाइव कर दी गई है। इस उपलब्धि को संस्थान में नवाचार, उद्यमिता और प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। 

मान्यता मिलने के बाद GNIOT से पंजीकृत स्टार्टअप्स को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इनमें MAARG मेंटरशिप प्रोग्राम, सीड फंड स्कीम, इन्वेस्टर कनेक्ट, अंतरराष्ट्रीय सहयोग (इंटरनेशनल ब्रिजेज) तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) का संरक्षण प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, स्टार्टअप्स को श्रम एवं पर्यावरण कानूनों के तहत स्व-प्रमाणीकरण, प्रो-बोनो सेवाओं तक पहुंच, कंपनियों के सरल समापन की सुविधा, सार्वजनिक खरीद में सहयोग, फंडिंग गाइड, आइडिया बैंक, ऑनलाइन कोर्सेज, स्टार्टअप इंडिया ब्लॉग, स्टार्टअप इंडिया किट और इनक्यूबेटर फ्रेमवर्क जैसी कई अहम सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

संस्थान प्रबंधन ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्टार्टअप इंडिया की यह मान्यता GNIOT के छात्रों, नवोन्मेषकों और युवा उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। इससे वे अपने नवाचारी विचारों को व्यावसायिक स्टार्टअप में बदलने में सक्षम होंगे। यह पहल न केवल युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगी।

Related Articles

Back to top button