
Panchayat 24 (गाजियाबाद) : नवरात्रि पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बड़ा तोहफा दिया है। मधुबन बापूधाम योजना के 161 आवंटियों को नए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। यह सभी वे आवंटी हैं जिन्हें पहले श्मशान भूमि के निकट भूखंड मिले थे और लंबे समय से वैकल्पिक स्थान की मांग कर रहे थे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नई योजना का लेआउट दोबारा तैयार कराया और इसे प्राधिकरण बोर्ड से अनुमोदित भी कराया। अब प्रभावित आवंटियों को सुरक्षित और अनुकूल वातावरण में नया भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा।
कब शुरू होगी लॉटरी प्रक्रिया
नए भूखंडों का आवंटन 30 सितम्बर 2025 को पारदर्शी लॉटरी प्रणाली के माध्यम से होगा। इसमें केवल वही आ(वंटी शामिल होंगे जिनके भूखंड श्मशान से सटे थे और जिन्होंने वैकल्पिक स्थान की मांग की थी। पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
क्या कहते हैं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि जनसंतोष ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमें प्रसन्नता है कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर हम 161 परिवारों को राहत दे पा रहे हैं। इस कदम से आवंटियों को न केवल सुरक्षित घर मिलेगा बल्कि उनके परिवार गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकेंगे।