ग्रेटर नोएडा जोन

गौतमबुद्धनगर पुलिस की मानवीय पहल: ठंड में ड्यूटी पर तैनात जवानों को मिलेगी गर्म चाय की चुस्की

Gautam Buddh Nagar Police's humane initiative: Officers on duty in the cold weather will receive a cup of hot tea.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : गौतमबुद्धनगर में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिसकर्मियों के हित में एक सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया है। इस कल्याणकारी पहल के तहत अब एक्सप्रेस-वे, प्रमुख चौराहों और दूर-दराज व सुनसान इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी स्थल पर ही प्रतिदिन गर्म चाय उपलब्ध कराई जाएगी। 

पुलिस कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह सुविधा रोजाना कम से कम दो बार अथवा आवश्यकता अनुसार उससे अधिक बार सुनिश्चित की जाए। विशेष तौर पर उन स्थानों को प्राथमिकता देने को कहा गया है, जहां आसपास चाय या अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसका उद्देश्य यह है कि सर्द मौसम में ड्यूटी कर रहे जवान स्वयं को गर्म रखते हुए पूरी मुस्तैदी और सुरक्षा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।

पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और सर्दी के मौसम में भी पूरी निष्ठा, सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। पुलिस प्रशासन की यह पहल न केवल कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने वाली है, बल्कि विभाग की मानवीय सोच और संवेदनशील नेतृत्व को भी दर्शाती है।

इसके साथ ही लक्ष्मी सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों को यह भी आदेशित किया गया है कि शीघ्र ही कमिश्नरेट क्षेत्र में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव से जुड़े जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे बढ़ती ठंड में भी स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।

Related Articles

Back to top button