एनटीपीसी दादरी में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर तैनात गंपा ब्रह्माजी राव को किया गया कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नत
Gampa Brahmaji Rao, posted as Chief General Manager in NTPC Dadri, was promoted to the post of Executive Director

Panchayat 24 : दादरी एनटीपीस में गंपा ब्रह्माजी राव को एनटीपीसी दादरी में कार्यकारी निदेशक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इससे पूर्व वह दादरी एनटीपीसी में ही बतौर मुख्य महा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। पदोन्नति संबंधी आदेश 1 जनवरी को एनटीपीसी द्वारा जारी किया गया।
गंपा ब्रह्माजी राव ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से वर्ष 1987 में बीएससी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) करने के उपरांत वर्ष 1987 में ही कार्यपालक प्रशिक्षु के रुप में एनटीपीसी में कार्य प्रारंभ किया था। विद्युत क्षेत्र में गहन अनुभव के साथ उन्होंने ने एनटीपीसी के रिहंद, विंध्याचल, दादरी, सिम्हाद्री, कुडगी, पुदीमाड़का तथा खरगोन स्टेशनों के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ब्रह्माजी राव ने 23 नवंबर, 2022 को एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक (स्टेशन प्रमुख) के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था। उनको विभिन्न विद्युत संयंत्रों के विद्युत उत्पादन में लगभग 35 वर्षो का महत्वपूर्ण अनुभव है।