दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम : कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर देवेन्‍द्र खारी ने दर्ज की जीत

Gautam Buddha Nagar District Bar Association election results: Devendra Khari wins the post of Junior Vice President

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन का 2024-25 का वार्षिक चुनाव के कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद का चुनाव परिणाम भी घोषित हो गया है। कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर देवेन्‍द्र खारी ने जीत दर्ज की है। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीबी मुकाबले में म‍हज 34 वोटों से शिकस्‍त दी है।

जानकारी के अनुसार कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए कुल दो उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में थे। इनमें राकेश शर्मा और देवेन्‍द्र खारी का नाम शामिल है। कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में राकेश शर्मा को 1128 वोट मिले। जबकि देवेन्‍द्र खारी ने कुल 1162 वोट मिले। इस तरह देवेन्‍द्र खारी ने राकेश शर्मा को महज 34 वोटों से हरा दिया है। कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 58 वोट निरस्‍त घोषित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button