जिला प्रशासनदादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव : मनोज भाटी बने अध्‍यक्ष शोभाराम चंदीला ने सचिव पद पर लहराया जीत का परचम

Gautam Buddha Nagar Bar Association Elections: Manoj Bhati becomes president, Shobharam Chandila wins the secretary post.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : गौतम बुद्ध नगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम बीते बुद्धवार देर रात घोषित हुए। चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर मनोज भाटी ने बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं, सचिव पद पर शोभाराम चंदीला ने जीत का परचम लहराया है। इसके अतिरिक्‍त संस्‍कृतिक सचिव पद पर सोनम यादव, सहसचिव पद पर सिंहराज सिंह चौधरी, कोषाध्‍यक्ष पद पर कल्‍याण नागर, कनिष्‍क उपाध्‍यक्ष पद पर मुस्‍कान महिन्‍द्री और वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह ने जीत दर्ज की है। चुनाव में बार के कुल 2935 मतदाताओं में से 2785 अधिवक्‍ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

बुधवार सुबह से ही न्‍यायालय परिसर में मतदाताओं की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। जैसा की चुनाव पूर्व माहौल बन रहा था, उसी के अनुरूप मतदाताओं ने मतदान में भी हिस्‍सा लिया। परिणामस्‍वस्‍प शाम तक 95 प्रतिशत अधिवक्‍ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्‍यक्ष पद पर मनोज भाटी एवं योगेन्‍द्र भाटी के बीच सीधा-सीधा मुकाबला था।

मतगणना के पहले चरण से ही मनोज भाटी ने अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। परिणामस्‍वरूप मनोज भाटी ने 333 वोटों से चुनाव जीत लिया। उन्‍हें कुल 1555 वोट मिले जबकि योगेन्‍द्र भाटी को 1222 वोट मिले। 8 वोट निरस्‍त घोषित किए गए। वहीं, सचिव पद पर शोभाराम चंदीला ने 1510 वोट पाकर 695 वोटों से जीत दर्ज की। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज भाटी को 815 वोट मिले। जबकि अन्‍य उम्‍मीदवार सतेन्‍द्र नागर को 436 वोट मिले। 24 वोट निरस्‍त हुए।

इसके अतिरिक्‍त वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद पर छत्रपाल सिंह ने (1246) ने राकेश शर्मा (1059) को हराया। जबकि कनिष्‍क उपाध्‍यक्ष पद पर मुस्‍कान महिन्‍द्री (1611) ने प्रेमचंद त्‍यागी (1085) पर जीत दर्ज की। कोषाध्‍यक्ष पद पर कल्‍याण नागर ने 1562 वोट प्राप्‍त कर नितिन भाटी को 809 वोटों से हराया। सहसचिव पद पर सिंहराज चौधरी को 2193 वोट मिले और उन्‍होंने विक्रम सिंह को चुनाव में मात दी।  एवं सांस्‍कृतिक सचिव पर पर सोनम यादव ने 1504 वोट प्राप्‍त कर मीनू त्‍यागी को चुनाव में हराया।

Related Articles

Back to top button