दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव : मतदान सम्‍पन्‍न, 6 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणन, जानिए कुल कितने वोट पड़े

Gautam Buddha Nagar Bar Association Election: Voting completed, counting of votes will start from 6 o'clock, know how many votes were cast.

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव के लिए हुआ मतदान सम्‍पन्‍न हो गया है। कुछ देर बाद 6 बजे मतगणना शुरू होगी। मतगणना का दौर लगभग 9 बजे तक चलने की संभावना हैं। जिला कोर्ट में मतगणना को लेकर कौतुहल बना हुआ है। हर प्रत्‍याशी और उसके समर्थन अपने पक्ष की जीत के दावे कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता बंदो बस्‍त किए गए हैं।

जिला गौतम बुद्ध नगर बार एसोशिएशन चुनाव में कुल 2114 अधिवक्‍ताओं को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करके नए अध्‍यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी का चुनाव करना था। शुक्रवार को मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ। इस दौरान कुल 2020 अधिवक्‍ताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। बता दें कि अध्‍यक्ष पद के लिए मनोज भाटी, परमिंदार भाटी, उमेश भाटी और अलबेल भाटी के सीधा मुकाबला हुआ है। वहीं सचिव पद के लिए धीरेन्‍द्र भाटी, अजीत नागर, रजत शर्मा और उधम सिंह तौंगड़ के बीच चुनाव हुआ है।इनके अतिरिक्‍त वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए नरेन्‍द्र कुमार, दीपक शर्मा और मुकेश कुमार के बीच वोट पड़े। वहीं,कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए सीमा चौहान एवं महेन्‍द्र उर्फ मुस्‍कान के ब सहसचिव, कोषाध्‍यक्ष के बीच सीधा मुकाबला हुआ है। जबकि कोषाध्‍यक्ष पद के लिए नरेन्‍द्र कुमार, अंकित भाटी, मोहन मावी और ज्‍योति भड़ाना चुनाव मैदान में उतरे। सह सचिव प्रशासनिक के पद के लिए रोहित कुमार, परवीन कुमार राठौर और नवीन के बीच मुकाबला हुआ है। इसके अलावा संस्‍कृतिक सचिव पद के लिए चन्‍द्र कला और ज्‍योति भाटी के बीच मुकाबला हुआ है। संभवत: दस बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button