ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सौतेले व्‍यवहार के चलते गांवों में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर : राजकुमार भाटी

Due to step-behavior of Greater Noida Authority, people in villages are forced to live hellish life: Rajkumar Bhati

Panchayat : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्‍टरों में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रहा है, वहीं प्राधिकरण की उदासीनता के चलते गांवों का जीवन नरकमय बन रहा रहा है। रास्‍तों पर गहरे गडढे हैं। जलभराव के कारण लोग रास्‍तो पर चल नहीं सकते। सीवर व्‍यवस्‍था चौपट है। गंदा पानी रास्‍तों में बह रहा है। बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बातें सोमवार को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर गांवों ग्रामीण क्षेत्र की समस्‍याओं के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी ने कही।

उन्‍होंने कहा कि प्राधिकरण विकास कार्यों में सेक्‍टरों और गांवों के बीच सौतेला व्‍यवहार कर रहा है। प्राधिकरण के आला अधिकारी भूल गए हैं कि जिन आवासीय, संस्‍थागत और औद्योगिक सेक्‍टरों को दुनिया के सामने प्राधिकरण मॉडल की तरह अपनी पीठ थपथपा रहा है, उन सेक्‍टरों की आसपास गांव भी बसते है जो प्राधिकरण की उदासीनता के कारण धीरे धीरे स्‍लम में तब्‍दील होते जा रहे हैं। यह इन दुर्भाग्‍य ही है कि जिनकी पुश्‍तैनी जमीनों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस रिहायसी सेक्‍टर बसे हुए हैं, उन गांवों के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जबकि शहर बसाते समय प्राधिकरण ने इस बात का वायदा किया था कि इन गांवों का विकास भी सेक्‍टरों की तर्ज पर किया जाएगा। गांवों में भी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

124 गांवों से ग्राम पंचायत समाप्‍त कर प्राधिकरण ने किया दोहरा छल

समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष इंदर प्रधान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र के 124 गांवों से ग्राम पंचायत समाप्‍त कराकर क्षेत्र के लोगों से दोहरा छल किया है। जहां एक तरफ ग्राम पंचायत समाप्‍त कर स्‍थानीय स्‍तर पर ग्रामीणों से राजनीतिक प्रतिनिधित्‍व से वंचित कर दिया, वहीं उनके विकास कार्यों का फैसला भी अपने हाथों में ले लिया। इसी का परिणाम है कि आज ग्रामीण सड़क, नाली, सीवर, पार्क और बिजली एवं जल निकासी जैसे विकास कार्यों के लिए भी प्राधिकरण का मुहं देखना पड़ रहा है। यदि ग्रामीण अपनी समस्‍याओं को लेकर प्राधिकरण पहुंचकर उनकी जिम्‍मेवारियों का एहसास कराता है तो उनके साथ सम्‍बन्धित अधिकारी तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हैं।

हर गांव पांच सदस्‍यीय कमेटी के गठन की मांग

राजकुमार भाटी ने प्राधिकरण से मांग की है कि गांवों के विकास के लिए हर गांव में पांच सदस्‍यीय समिति का गठन किया जाए। सम्‍बन्घित अधिकारी गांवों में हर सप्‍ताह इस समिति से चर्चा कर गांव की समस्‍याओं के बारे में  जानकारी करें। विकास कार्यों के बारे में सुझावों को शामिल करें। समिति के सुझाव प्राधिकरण पर बाध्‍यकारी हो।

प्राधिकरण अधिकारियों को सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र

प्रदर्शनकारियों ने प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार को अपनी मांगों को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इनकी प्रमुख मांग है कि गांवों का भी सेक्‍टरों की तर्ज पर विकास होना चाहिए। प्राधिकरण में आने वाले ग्रामीणों की समस्‍या को तसल्‍लीपूर्वक सुना जाए। हर सप्‍ताह ग्रामीणों संग बैठक कर समस्‍या समाधान किया जाए। उद्योग बन्‍धु की तर्ज पर ग्रामीण बन्‍धु सेल का गठन किया जाए जिसमें हर सप्‍ताह ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्‍या जानी जाए।

बड़ी संख्‍या में महिलाओं सहित लोग हुए शामिल

प्राधिकरण के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में सोमवार को बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी शामिल हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से गजराज नागर, पीतांबर शर्मा, महेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, मिंटी खारी, सुधीर भाटी, जगबीर नंबरदार, देवेंद्र अवाना, सुरेंद्र नागर, संजीव त्यागी, राजू नंबरदार, रोहित बैसोया, अक्षय चौधरी, अवनीश भाटी, दीपक शर्मा, विपिन नागर, हैप्पी पंडित, लखन यादव, दीपक नागर, नीरज भाटी एडवोकेट, विनोद लोहिया, सत्यप्रकाश नागर, हरवीर प्रधान, अजय चौधरी एडवोकेट, रोशनी सिंह, अनिल नागर, नवीन भाटी, सागर शर्मा, सुभाष भाटी, नवनीत शर्मा, चमन नागर, मनोज शर्मा, विष्णु सिंह, रविन्द्र यादव, देवेंद्र भाटी, सुशील नागर, जगत खारी, महेश भाटी, आसिफ अल्वी, यशपाल गौतम, ब्रहमपाल भाटी, बबलू सेन, सतीश नागर, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, विक्रांत चौधरी,अमन भाटी, सुनील भाटी, शादाब हुसैन, गजेंद्र भाटी, बालेश्वर बाल्मीकि, ललित कुमार, अमित रघुवंशी, हरेराम प्रधान, मनोज चौधरी, दिनेश बाल्मीकि, राकेश गौतम, संजय एडवोकेट, समर बैंसला, प्रमोद तिवारी, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button