नोएडा जोन

दिल्‍ली एनसीआर से वाहन चोरी कर जहांगीराबाद में काटकर पार्ट्स बचेने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

The gang that stole the vehicle from Delhi NCR and cut it off in Jahangirabad and saved the parts, five accused arrested

Panchayat24 : नोएडा पुलिस ने दिल्‍ली एनसीआर से वाहन चोरी करने और वाहनों को काटकर उनके पुर्जे बेचने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पांच सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्‍जे से भारी मात्रा में तीन ट्रक सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की लम्‍बा अपराधिक इतिहास है। पुलिस इनका अन्‍य अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। मामला सेक्‍टर थाना-39 थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दिल्‍ली एनसीआर से वाहन चोरी करने वाला गिरोह क्षेत्र में सक्रिया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान नवयुद्दीन उर्फ नबीनू निवासी गढ़मुक्‍तेश्‍वर के रूप में हुई। यह मशूहर डॉ वाहिद वाहन चोरी गिरोह का सदस्‍य रहा है। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि वह वाहन चोरी कर अपने बुलन्‍दशहर के जहांगीराबाद में रहने वाले साथियों को देता था। आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने बुलन्‍दशहर में छापेमारी की और गिरोह के चार अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान तनवीर सफैी,शाहआलम, रिजवान और मोहित के रूप में हुई। सभी जहांगीराबाद के ही रहने वाले है।

आरोपियों की निशानदेही पर बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जहांगीराबाद से तीन ट्रक सामान बरामद किया है। इनमें कब्जे से 12 चोरी की मोटरसाइकिल , 02 चोरी की कार, 02 कार इन्जन, 01 ऑटो, 74 टायर बिना रिम, 37 टायर रिम सहित, और 11 सीएनजी सिलेन्डर वकई गाडियो के कटे हुए पार्ट्स व पुर्जे जिनमें लाईट, गाडी की खिडकी, बम्पर, वायरिंग, सीट आदि सामान भी बरामद किये गये है। बरामद हुए है।

पार्ट्स और पुर्जे जरूरतमंद लोगों और कबाडियों को बेचते थे 

पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के वाहनों के पार्ट्स और पुर्जे अलग अलग कर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को बेचते थे। बचा हुआ सामान कबाडि़यों को बेच देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपी मेरठ के मशहूर सोतीगंज की तर्ज पर इस गोरखधंधे को चला रहे थे। अभी यह गिरोह दिल्‍ली एनसीआर से लगभग 150 गाडिया चोरी कर काट चुका है।

Related Articles

Back to top button