पहले माफिया गरीबों का हक मार जाता था और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलता ही नहीं था : योगी आदित्यनाथ
Earlier the mafia used to take away the rights of the poor and the public did not get the benefits of government schemes: Yogi Adityanath

Panchayat 24 : सिद्धार्थनगर जिला दशकों से पिछड़ा रहा। यहां जीवन जीने के लिए बुनियादी सुविधाएं थीं। रोजगार के अवसर नहीं थे। माफिया गरीबों का हक मार जाता था और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलता ही नहीं था। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए इंसेफेलाइटिस से मासूम बच्चों की मौत की चर्चा करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने कभी इन विषयों पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास सहित 1885 करोड़ की 551 विकास परियोजनाओं लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कभी पिडड़े जिलों में शामिल होने वाला सिद्धार्थनगर तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार के लगातार प्रयासों से सिद्धार्थनगर जिले के पिछड़ेपन का दंश मिट गया है। अब तक पिछड़े जिले की श्रेणी में आने वाला यह जिला अब विकसित जिले के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ चुका है और यह संकल्पना ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ से ही साकार होगी लेकिन विकसित उत्तर प्रदेश तभी होगा, जब सिद्धार्थ नगर विकसित होगा। इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने भाजपा का होना बहुत जरूरी है।
डबल इंजन सरकार ने माफिया और मच्छर, दोनों को ही समाप्त कर दिया है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया और मच्छर दोनों को ही समाप्त कर दिया है। सिद्धार्थनगर में शिक्षा और स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा सुलभ हुई है। गरीबों को आवास मिल रहा है, 5 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिला है, 0 वर्ष तक मुफ्त राशन की व्यवस्था हुई है। उन्होंने जनसभा के बीच उन्होंने जनता से सवाल भी पूछे। पूछा कि मुफ्त राशन, आवास, और स्वास्थ्य बीमा कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें दे सकती थीं ? क्या राममंदिर निर्माण पिछली सरकारों के दौर में संभव था ? मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत 11वें नंबर पर था लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयासों से आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।