एटीएम मशीन में एलफी डालकर एटीएम की डिटेल हासिल कर लोगों के खाते से निकालते थे रकम, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
By putting elfi in the ATM machine and getting the details of the ATM, the amount was withdrawn from the account of the people, four members of the gang were arrested
Panchayat24 : बादलपुर थाना पुलिस ने एटीएम एटीएम कार्ड की डिटेल हासिल कर लोगों के खातों से रूपये निकालने वाले गिरोह के चार सदस्यों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम मशीन में एलफी डालकर एटीएम कार्ड को मशीन में ही फंसा देते थे। मौका पाकर डिटेल भी पता कर लेते थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि क्षेत्र में लोगों के खातों से रूपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय है। यह सदस्य एटीएम मशीनें के आसपास घूमता हुआ देखा गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सादुल्लापुर रेलवे फाटक के पास से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राकेश दिवाकर निवासी बुलन्दशहर, ऋषभ निवासी बलिया, पिंटू यादव निवासी बिहार और मनीष निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई। वर्तमान में राकेश दिवाकर और मनीष शाहबेरी तथा ऋषभ और पिंटू यादव चोटपुर कॉलोनी नोएडा में रह रहे थे।
घटना करने का तरीका
पुलिस के अनुसार इस गिरोह में 3 से चार लोग ही हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि गिरोह का एक व्यक्ति एटीएम में पहले प्रवेश कर एटीएम कार्ड ENTER की जगह एलफी डाल देता है। जब एटीएम धारक एटीएम से पैसे निकालने के लिए कार्ड को मशीन में ENTER करता है तो उसका कार्ड मशीन में एलफी के कारण चिपक जाता है। गिरोह का एक सदस्य पैसे निकालने के बहाने एटीएम में चला जाता है। एटीएम में मौजूद व्यक्ति की मदद करने के बहाने अपने ही साथी का नम्बर हेल्पलाईन नम्बर बताकर देता है। जब वह व्यक्ति इस नम्बर पर कॉल करता है तो गिरोह का यह सदस्य पीडित को 2-3 घण्टे बाद टैक्नीशियन स्टॉफ आने के लिए कहता है। उस व्यक्ति से एटीएम में ENTER + CLEAR + अपना ATM PIN डालने के निर्देश भी देता है। पीछे खडा गिरोह का सदस्य सहायता करने के बहाने पिन नम्बर देख लेता है। जब वह व्यक्ति अपना एटीएम छोडकर चला जाता है तो यह गिरेाह एटीएम कार्ड को निकाल लेते है। कार्ड की मदद से पीडित के खाते से रकम उड़ाते है और इन रूपयों से जमकर शॉपिंग करते हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह इस तरह की कई घटनाओं को पूर्व में भी अंजाम दे चुका है।
आरोपियों से बरामद सामान
पुलिस ने आरेापियों के कब्जे से तीन चाकू बरामद किए हैं। इनकी निशानदेह पर पुलिस ने धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए क्रेडिट कार्ड की मददसे की खरीददारी का सामान भी भारी मात्रा में बरामद किया है। इसमें एक एलईडी, एक म्यूजिक सिस्टम अैर स्पीकर, एक गैस चुल्हा, तीन माईक्रो वेव ओवन, एक एक्सल टाईड वांशिग पाउडर 08 कि0ग्रा0 पैकेट, एक जोडी जूता (स्पोर्ट्स), एक जोडी जूता लेदर, एक जीन्स व दो शर्ट, दो टी-शर्ट, पांच मोबाइल फोन,दो डेबिट कार्ड, 21 सौ रूपये के साथ घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार शामिल हैं।