दनकौर

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस को दी श्रद्धांजलि

Shiv Sena workers pay tribute to Netaji Subhash Chandra Bose

Panchayat24 : दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर ब्रहस्‍पतिवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आजाद हिन्‍द फौज के संस्‍थापक और महान स्‍वतंत्रता सैनानी सुभाष चन्‍द्र बोस की पुण्‍यतिथि पर पुष्‍प अर्जित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस इस मौके पर देश की आजादी में सुभाष चन्‍द्र बोस के योगादन को याद किया गया।

शिवसेना के युवा मोर्चा जिलाध्‍यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि देश की आजादी के लिए सुभाष चन्‍द्र बोस का एक विस्‍तृत नजरिया था। उनके लिए आजादी के मायने भी कई बड़े थे। वह जानते थे कि अंग्रेज सहमति से भारत को छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्‍होंने युवाओं का आह्वान कर देश की आजादी में योगदान देने की अपील की। उन्‍होंने देश के नागरिकों को देश की आजादी की कीमत समझाते हुए नारा दिया कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा। यह महज एक नारा भर नहीं था। इस नारे ने देश के युवा वर्ग सहित हर वर्ग के नागरिकों पर जादू सा प्रभाव छोड़ा। आज देश के हर नागरिक का कर्तव्‍य है कि सुभाष चन्‍द्र बोस के सपनों के भारत को साकार करें।

इस मौके पर पार्टी के जिला मंत्री राकेश राजपुर, मेजर नागर, गोविंद नागर, सोहन पाल, कुलदीप नागर, राहुल नागर, सलमान ,देवेंद्र ठेकेदार, भूरा ,बिजेंदर और अनोखेलाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button