भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद सड़क हादसे में चार क्रिकेटरों की मौत, कई खिलाड़ी हुए घायल, जानिए क्या है पूरा माहौल ?
Four cricketers died in a road accident, many players were injured, know what is the whole situation?

Panchayat 24 : राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पर शानदार जीत दर्ज करने के कुुछ समय बाद ही खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए बुरी खबर आई है। एक सड़क हादसे में चार क्रिकेटरों की मौत हो गई है। वहीं, पांच क्रिकेटर घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्रिकेट टीम एक स्थान से दूसरे स्थान पर मैच खेलने जा रहे थे। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस खबर से भारतीय खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बीते रविवार को महाराष्ट्र के यवतमाल स्थित एक स्कूल की क्रिकेट टीम टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही थी। नंदगांव खंडेशश्वर तहसील के शिंगणपुर के करीब पहुंचते ही सुबह सात बजे बस सामने सो आ रहे एक कंक्रीट मिक्सचर ट्रक से टकरा गई। बस में कुल 21 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के भिड़ंत की आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे में स्कूल की क्रिकेट टीम के तीन सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक अन्य छात्र ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे में घायल हुए पांच अन्य सदस्यों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक खिलाडि़यों की पहचान श्रीहरि राऊत, ज्यूश बहाले, सुयश अम्बर्टे और संदेश पाडर के रूप में हुई है। वहीं, प्रज्वल बुचे, लौकिक पेमासे, मयूर नागपुरे, मंगेश पांडे और हरीश ढगे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अमरावती के करीब एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।