नोएडा प्राधिकरण

पेयजल और सीवर सहित कई मुद्दों को लेकर फोनरवा प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की 

Panchayat 24 ( नोएडा) : पेयजल आपूर्ति और सीवेज व्यवस्था से परेशान नोएडा के लोग इंदौर में दूषित पेयजल आपूर्ति की घटना के बाद डरे हुए है। कभी शहर को इंदौर बनाने की तमन्ना रखने वाले लोग आशंकित है कि कहीं नोएडा सच में इंदौर न बन जाए। कुछ ऐसी ही आशंकाओं को लेकर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को शहर के आरडबल्यूए की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम एवं अन्य अधिकारीयों से मुलाक़ात की।

फोनरवा प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य पेयजल आपूर्ति और सीवेज व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से अपनी चिंता जाहिर की. बैठक में स्ट्रीट लाइट, आवारा कुत्तों और लंबित विकास कार्यों को शुरू कराने पर चर्चा की।


दरअसल, नोएडा शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति और जल निकासी बड़ी समस्याएं हैं। दूषित जल पेयजल आपूर्ति और सीवर संबंधी समस्याओं से जुडी खबरें समाचार पत्रों की सुर्खियां बनती रही हैं। इंदौर की घटना के बाद पेयजल और सीवर व्यवस्था को लेकर फोनरवा प्रतिनिधिमण्डल की चिंता नोएडा प्राधिकरण जैसी हाईटेक संस्था के जल और सीवर विभाग पर सवालिया निशान है।

फोनरवा की यह चिंता इस लिए भी गंभीर है कि जल और सीवर विभाग की भूमिगत लाइनें चार दशकों से भी अधिक पुरानी हैं। परिणामस्वरूप यह लाइनें लीकेज करती रहती है। दुर्भाग्य की बात यह है की विभाग के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है जिससे पता लगाया जा सके कि कौन सी लाइन कहाँ पर लीक अथवा क्षतिग्रस्त है।

पेयजल और सीवर लाइनें अधिकांश स्थानों पर साथ साथ है जिससे इनके लीकेज के कारण पेयजल भी दूषित होता है। इसी करण दूषित पेयजल आपूर्ति कि यह शहर के लोगों कि चिंता का मुख्य कारण भी है। कभी नोएडा को इंदौर बनाने कि कामना करने वाले लोग अब डरे हुए है कि कहीं सच में नोएडा इंदौर न बन जाएं।

Related Articles

Back to top button