दर्दनाक – सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 6 घायल
Traumatic - Five people of the same family died, 6 injured in a road accident
Panchayat24.com : उत्तराखण्ड़ तीर्थ यात्रा पर जा रही स्कार्पियों कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार श्रत्रालुओं से भरी थी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुलन्दशहर से कुछ श्रद्धालु स्कार्पियो कार में सवार होकर उत्तराखण्ड़ के बद्रनाथ और केदारनाथ तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे थे। गुलावठी क्षेत्र में स्थित मेरठ बुलन्दशहर मार्ग पर खुशहालपुर गांव के करीब हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सर्पियों सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे, दो पुरूष और एक महिला शामिल है।