यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग जिंदा जले, दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
Five people in a car burnt alive in a road accident on Yamuna Expressway, Chief Minister expressed grief over the painful accident.

Panchayat 24 : यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में डिवाइडर से टकराई बस में पीछे से एक कार जा घुसी। भीषण टक्कर के बाद कार और बस में आग लग गई। बस सवार सभी लोगों सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। कार में सवार लोगों को बचाव का मौका नहीं मिला और आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार सवार सभी लोग जलकर राख हो गए। सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाया लेकिन कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका। हादसे का शिकार हुए कार सवार एक व्यक्ति की पहचान हो सकी है। शेष मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मामला मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र की है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार महावन थाना क्षेत्र में दिल्ली की ओर से आ रही एक बस माइल सोमवार सुबल लगभग 7:45 बजे स्टोन 116 के करीब डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बस में पीछे आ रही एक स्विफ्ट कार घुस गई। तेज धमाके के साथ ही बस और कार में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। बस में सवार सभी लोग सकुशल बाहर आ गए, लेकिन कार सवार आग की चपेट में आ गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद कार के सभी दरवाजे लॉक होने के कारण नहीं खुल सके। पुलिस तथा दमकल को हादसे की जानकारी दी गई। जब तक एक्सप्रेस-वे पर तैनात राहत एवं बचाव टीम, पुलिस तथा दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची कार सवार सभी पांच लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो चुकी थी। हादसे में कार और बस जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति की शिनाख्त शिकोहाबाद निवासी अंशुमन यादव के रूप में हुई है। वह दिल्ली में रिलायंस जियो में नौकरी करता था। जिस भी व्यक्ति ने इस दर्दनाक हादसे को देखा, उसका कलेजा हलक को आ गया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम भी लग गया था। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रसत वाहनों को सड़क किनारे करके यातायात को सुचारू किया।