ग्रेटर नोएडा जोन

सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग ने फूंकी 3 झोपडियां, आग की चपेट में आने से कबाड़ी की मौत

Fire lit to save from cold burnt 3 huts, scrap dealer died due to fire

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में सर्दी से बचने के लिए जलाई गई आग से तीन झोपडियों में आग लग गई। दमकल विीााग की तीन गाडियों ने मौके पर पहुंकर कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक कबाड़ी बुरी तरह से झुलस गया। पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा दिया। पीडित परिजन शव को पैतृक गांव के लिए ले गए हैं। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, कासाना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कासाना के पास कुछ झुग्‍गी झोपड़ी बनी है। इनमें अधिकांश कबाड का काम करने वाले लोग रहते हैं। बीते बुधवार देर रात सर्दी से बचने के लिए एक झोपड़ी आग जलाई गई थी। आग ने झोपड़ी को अपली चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने लगभग आधा घंंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान एक युवक आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गय। उपचार के दौरान जिम्‍स अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंशर अली (20) निवासी आसाम के रूप में हुई है। मृतक कबाड़ी का काम करता था।

Related Articles

Back to top button