अस्पताल में महिला लैब टैक्नीशियन को कोविड वार्ड में बंद कर पीटा, बाहर से डाला ताला, वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Female lab technician in hospital was locked in Covid ward and beaten, locked from outside, video went viral, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में पीएचसी में तैनात एक महिला लैब टैक्नीशियन को सीएचसी स्टॉफ द्वारा कोविड वार्ड में बंद कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। बाद में महिला को पीडिता को कोविड वार्ड में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कोविड वार्ड का ताला खुलवाकर पीडिता को बाहर निकाला। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दनकौर कोतवाली क्षेेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला को कमरे में बंद किया गया है। महिला अंदर से रोते हुए चीख चिल्ला रही है। वह बचाओ-बचाओ की गुहार लगा रही है। कमरे के बाहर चैन में लटका हुआ ताला दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मंडीश्यामनगर स्थित पीएचसी का है। कमरे में बंद महिला सीएचसी में तैनात लैब टैक्नीशियन (संविदाकर्मी) अंकिता कुशवाहा है। वहीं पता चला है कि वीडियो साथ अस्पताल में ही रहने वाली एक महिला नीतू एवं उसके पति ने मारपीट करते हुए पीएचसी कम्पाउंड में स्थित कोविड वार्ड में बंद कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडी श्याम नगर में पीएचसी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन संविदा कर्मी (प्रथम पक्ष) तथा एएनएम के पद (द्वितीय पक्ष) पर दौला रजपुरा और मंडपा सेंटर में काम करने वाली महिलाऐं स्टाफ क्वार्टर पीएचसी मंडी श्याम नगर में रहती हैं। लैब टेक्नीशियन संविदा कर्मी महिला का क्वार्टर पुराना है। उसमें शौचालय बंद पड़ा है। ऐसे में लैब टैक्नीशियन खाली पड़े कॉविड वार्ड में बने शौचालय का उपयोग करती हैं। कुछ दिन पूर्व एएनएम में कार्य करने वाली महिला के द्वारा बरसात के समय अपना सामान कॉविड वार्ड में रख दिया है। जिसका उपयोग पूर्व से लैब टेक्नीशियन संविदा कर्मी महिला (प्रथम पक्ष) के द्वारा किया जा रहा था। आज 24 सितंबर को प्रातः लैब टेक्नीशियन संविदा कर्मी महिला कोविड वार्ड में बने शौचालय का उपयोग करने के लिए गई तो एएनएम में कार्य करने वाली महिला और उसके पति (द्वितीय पक्ष) ने विरोध किया और टेक्नीशियन संविदा कर्मी महिला के साथ मारपीट कर कोविड वार्ड में बंद कर दिया था। मामले की सूचना 112 पर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स ने पहुंचकर ताला खुलवाकर टेक्नीशियन संविदा कर्मी महिला को बाहर निकलवाया गया। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार
कोतवाली दनकौर पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुये आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
——- मीडिया सेल, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट