सेंट्रल नोएडा जोन

पिता गए हुए थे गुजरात, नाबालिग बेटे ने उठाया ऐसा कदम, उड़ गए सबके होश, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Father had gone to Gujarat, minor son took such a step that everyone was shocked, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा में एक होश उड़ा देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यह मामला एक नाबालिग से जुड़ा है। नाबालिग ने इस चौका देने वाले कदम को उस समय उठाया जब उसके पिता शहर से बाहर गुजरात गए हुए थे। घर पर केवल मां और दादा ही थे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी दिवाकर कुमार परिवार सहित ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित पंचाशील हाईनेंस हाऊसिंग सोसायटी में टावर 10 में रहते हैं। परिवार में पिता, पत्‍नी और 15 साल का बेटा अवि कुमार हैं। अवि कुमार दसवीं कक्षा में पढ़ता है। जबकि दिवाकर कुमार गुजरात में नौकरी करते हैं। वह फिलहाल गुजरात गए हुए हैं। अवि कुमार मां और दादा के साथ घर पर था। सोतवार दोपहर अव‍ि ने 11वीं मंजिल से कूदकर अत्‍महत्‍या का प्रयास किया। जमीन पर गिरते ही वह लहूलुहान हो गया। आनन फानन में गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्‍सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार अभी तक नाबालिग द्वारा आत्‍महत्‍या जैसे खौफनाक जैसे कदम को उठाने के पीछे की किसी वहज का पता नहीं चला है। सेंट्रल नोएडा एसीपी-2 हेमंत उपाध्‍याय के अनुसार मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग द्वारा की आत्‍महत्‍या के कारणों की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button