राष्ट्रीय

फारूख अब्‍दुल्‍ला ने तिरंगे पर दिया विवादित बयान, हर घर तिरंगा अभियान पर बयान देकर घिरे

Farooq Abdullah gave controversial statement on tricolor, every house surrounded by statement on tricolor campaign

Panchayat24 : आजकल जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमुख्‍यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के वरिष्‍ठ नेता फारूख अब्‍दुल्‍ला की हालत यह हो गई है कि वह जब भी कुछ बयान देते हैं, वह देश विरोधी ही होता है। ऐसा ही एक बयान उन्‍होंने केन्‍द्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान पर दिया है। फारूख अब्‍दुल्‍ला का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान के लिए देश भर में उनकी आलोचना भी हो रही है। इसके बाद वह अपने ही बयान पर घिरते ही दिखाई दे रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को फारूख अब्‍दुल्‍ला श्रीनगर के बाजार में एक दुकान पर गए थे। वहां से लौटते समय कुछ पत्रकारों ने उन्‍हें घेर लिया और सवाल करने लगे। पत्रकारों ने उनसे राष्‍ट्रपति चुनाव के बारे में पूछा। फिर विपक्ष के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा के बारे में भी सवाल किए गए। इसी बीच एक पत्रकार ने केन्‍द्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में उनकी राय पूछी। इस पर फारूख अब्‍दुल्‍ला बिफर पड़े और कश्‍मीरी भाषा में  कहा- वो अपने घर में रखना। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन की ओर से बाकायदा एक आदेश जारी कर लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है।

क्‍या है हर घर तिरंगा अभियान 

दरअसल, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर केन्‍द्र सरकार आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रही है। इस अभियान के अन्‍तर्गत सरकार ने 15 अगस्‍त को हार घर तिरंगा अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार लोगों को अलग अलग माध्‍यमों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील कर रही है। लोगों को प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती भी दे चुकी है तिरंगे पर विवादित बयान

फारूख अब्‍दुल्‍ला की तरह जम्‍मु और कश्‍मीर की एक और पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती सईद भी तिरंगे पर विवादित बयान दे चुकी है। केन्‍द्र सरकार द्वारा जम्‍मु कश्‍मीर से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने से पूर्व पीडीपी की मुख्यिा महबूबा मुफ्ती सईद ने कहा था कि यदि सरकार ने जम्‍मु कश्‍मीर के स्‍पेस्‍ल स्‍टेटस को समाप्‍त करती है और धारा 370 और 35 एक को हटाती है तो जम्‍मु कश्‍मीर में भारत का झण्‍डा पकड़े वाला हाथ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा कि ऐसा करने पर तिरंगे को कंधा देने वाला भी नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button