दादरी विधानसभा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, आरपार की लड़ाई का ऐलान

Farmers sitting on strike in front of Greater Noida Authority for their demands, announcement of all-out fight

Panchayat 24 :  ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रभावित किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, हल्‍ला बोल, पक्‍का मोर्चा धरना जारी रहेाग। धरने की अध्‍यक्षता बुधराम दरोगाजी ने की। बता दें कि पूर्व में भी लगभग तीन महीने तक किसानों का आन्‍दोलन ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सामने जारी रहा था। यह धरना प्रदर्शन किसान सभा के नेतृत्‍व में शुरू हुआ है। बाद में राज्‍यसभा सांसद, पुलिस-प्रशासन और प्राधिकरण के आला अधिकारियों के आश्‍वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्‍त कर दिया था।

किसान सभा के जिलाध्‍यक्ष डॉ रूपेश वर्मा का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किसानों ने 10 प्रतिशत विकसित प्‍लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण के नए कानून को लागू करने के लिए पक्‍का मोर्चा लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। बीर सिंह नागर ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में 21 मुद्दे पर लिखित समझैता हुआ जिसमें प्राधिकरण स्तर की मांगों पर कुछ काम हुआ है। बाकी परअभी काम होना शेष है। जगबीर नंबरदार ने कहा की अबकी बार यह लड़ाई आर पार की है। हम इसको हर हाल में जीत कर है दम लेंगे। सुनील फौजी ने कहा कि न्‍यायोचित तरीके से नए कानून से भूमि अधिग्रहण होना चाहिए। इस बार किसान नए कानून को लागू कराकर ही दम लेंगे।

विपक्ष की कई पार्टियों के नेता रहे शामिल

किसानों के धरने में गैर सत्‍ताधारी दलों के अतिरिक्‍त कई विपक्षी दलों के नेता भी उपस्थित रहे। इनमें वरिष्‍ठ सपा नेता गजराज नागर सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, महासचिव सुधीर तोमर, दादरी विधानसभा अध्‍यक्ष रोहित मत्‍ते गुर्जर, इंदरर प्रधान और कांग्रेस के नेता अजय चौधरी भी शामिल हुए। इनके अतिरिक्‍त सैंकड़ों महिला पुरुषों ने धरने में हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button