ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 30 जनवरी से फिर शुरू होगा किसान आन्दोलन, सादोपुर और बादलपुर में किसानों ने किया डोर टू डोर प्रचार
Farmers movement will start again on Greater Noida Authority from January 30, farmers did door to door campaign in Sadopur and Badalpur.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 30 जनवरी से किसान फिर से हल्ला बोल आन्दोलन शुरू करेंगे। किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण किसानों से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए वायदा खिलाफी कर रहा है। इस बार किसानों ने प्राधिकरण पर पक्का मोर्चा बनाकर मांगें माने जाने तक प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को सादोपुर और बादलपुर गांवों में किसानों ने डोर टू डोर प्रचार लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त किसान सभा नुक्कड़ सभाएं, पंचायतें और जसनसभाएं कर लोगों को जागरूक कर रही है।
किसान सभा के प्रवक्ता रूपेश वर्मा ने कहा कि किसान पिछले लंबे समय से दस प्रतिशत विकसित भूखंड, नए कानून को लागू करने और आबादियों के निस्तारण सहित कई मुद्दों को लेकर आन्दोलन एवं धरना प्रदर्शन करते रहे हैं। इसके बावजूद प्राधिकरण किसानों की मांगों पर कोई तवज्जो नहीं दे रहा है। किसानों में इस बात को लेकर आक्रोश है। इस बार किसान पक्का मोर्चा लगाकर आंदोलन शुरू करेगा। इस सिलसिले में शनिवार को सादोपुर गांव में स्थित बाबा समाज खेल मंदिर पर बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। रूपेश वर्मा ने बताया कि दस प्रतिशत प्लाट की लड़ाई अंतिम दौर में है। यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास होकर शासन के अनुमोदन के लिए भेजा गया है। किसान प्रस्ताव के शासन से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त रोजगार, भूमिहीनों के मुद्दों , वेंडिंग जोन के आरक्षण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। गांवों में जनसभा एवं प्रचार के दौरान निरंकार प्रधान बिजेंद्र काले, दादा पप्पी, रणपाल गुर्जर, सुरेश यादव, अंकित यादव, मोहित नागर, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, फिरे नागर, राजे नागर, मनवीर, राकेश, सुरेंद्र पंडित पप्पू ,अजब सिंह अजीत सिंह, तिलक, देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे शामिल रहे।