नोएडा विधानसभा

किसानों का दिल्‍ली कूच : पुलिस और किसानों के बीच जोर आजमाइश जारी, हजारों किसानों सड़क पर, शहर की सड़कों पर ट्रेफिक का बढ़ा दबाव

Farmers march to Delhi: Test of force continues between police and farmers, thousands of farmers on the road, increased traffic pressure on city roads

Panchayat 24 : जिले में अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 8 फरवरी को संसद घेराव के लिए दिल्‍ली कूच का ऐलान किया है। पूर्व घोषणा के अनुसार हजारों किसान जिले से एकत्रित होकर दिल्‍ली के लिए निकल पड़े हैं। वहीं, पुलिस एवं प्रशासन ने भी किसानों को रोकने के बंदोबस्‍सत किए है। पुलिस ने रास्‍ते में बीच बीच में बेरिकेटिंग की हुई है। लेकिन किसानों का जोश भारी दिख रहा है। फिलहान किसानों को पुलिस ने महामाया फ्लाईओर के पास रोक लिया है। किसानों और पुलिस के बीच जोर आजमाइश चल रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने दिल्‍ली जाने वाले रास्‍तों को पूरी तरह ब्‍लॉक कर दिया है। चिल्‍ला बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है।

क्‍या है पूरा मामल ?

दरअसल, जिले में किसान संगठनों द्वारा एनटीपीसी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर आन्‍दोलन चलाया जा रहा था। किसानों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर दिल्‍ली में संसद का घेराव करने की घोषणा की थी। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित उनकी कई मांगों को लेकर शासन एवं सरकार अनदेखी कर रही है। किसानों का कहना है कि अब वह आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, किसान पीछे नहीं हटेंगे। किसानों ने दिल्‍ली कूच करने से पूर्व गांव गांव जाकर लोगों को इसके लिए तैयार किया था। गांवों में बैठकों में उपस्थित लोगों में दिल्‍ली कूच के लिए काफी उत्‍साह देखा गया। हालांकि पुलिस एवं प्रशासन को इस बात का अंदेशा पहले से हो चुका था। इस लिए पुलिस की ओर से सुनियोजित तरीके से इससे निपटे की पूर्व में ही तैयारी कर ली थी। जिले के आला अधिकारी किसानों को दिल्‍ली जाने से रोकने की जिम्‍मेवारी उठा रहे हैं। स्थिति को काबू में रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई।

शहर की सड़कों पर बढ़ा ट्रेफिक का दबाव

किसान आन्‍दोलन के चलते पुलिस ने नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे महामाया फ्लाईओवर, किसान चौक तथा दिल्‍ली के सभी बॉर्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसान आन्‍दोलन को देखते हुए दिल्‍ली एवं नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था की गई है। जगह जगह एक एक कर वाहनों की जांच कर आगे बढ़ाया जा रहा है। नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने किसान धरना प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस-वे के करीब स्थित सभी स्‍कूलों की बसों को चिल्‍ला बॉर्डर, महामाया फ्लाईओवर तथा नोएडा एक्‍सप्रेस-वे जाने से बचने की सहाल दी है। ट्रेफिक पुलिस ने दिल्ली जाने के लिए हाजीपुर अंडरपास, सेक्टर–93 अंडरपास का प्रयोग कर नोएडा शहर के आंतरिक मार्ग का वैकल्पिक प्रयोग करने की सलाह दी है। इससे शहर के अंदर की ट्रेफिक व्‍यवस्‍था पर काफी दबाव बढ़ गया है। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट और नोएडा में अधिकांश मार्गों पर ट्रेफिक रूक रूक कर चल रहा है।

Related Articles

Back to top button