किसानों ने दो टूक कहा, नए भूमि अधिग्रहण के लाभ दिए जाए, एडीएम और डीएम से हुई बातें, विधायक से मिला किसानों का प्रतिनिधिमण्डल
Farmers bluntly said, benefits of new land acquisition should be given, talks with ADM and DM, delegation of farmers met MLA
Panchayat24 : पल्ला गांव में पिछले 6 महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरनारत किसानों ने एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराते हुए विधायक और अधिकारियों के सामने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें नए भूमि अधिग्रहण के आधार पर सुविधाएं और लाभ दिए जाएं। अपर जिलाधिकारी भूमि अधिग्रहण और जिलाधिकारी से किसानों ने फोन पर बात की। वहीं किसानों का एक प्रतिनिधिमण्डल विधायक आवास पर पहुंचा और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। किसानों की अधिकारियों और विधायक तेजपाल नागर से मुलाकात भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कराई।
दरअसल, किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिमहत्वाकांक्षी योजना गंगाजल पाइप लाइन अटकी हुई हे। किसानों और प्राधिकरण के बीच कई दौर की वार्ता हुई। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। हाल ही में प्राधिकरण की एसीईओ और किसानों के बीच बातचीत हुई। बातचीत को दोनों ही पक्षों ने सकारात्मक बताया। प्राधिकरण की ओर से भी किसानों की कुछ मांगों को तुरन्त स्वीकार कर विकास कार्य शुरू करने की बात कही। जबकि कुछ मांगों को शासन स्तर पर पहुंचाने तथा किसानों के पक्ष में पैरवी करने की बात कही। लेकिन पल्ला, चिटेहरा, कटेहरा और बोड़ाकी सहित कई गांवों के किसानों की जमीनों का केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना डीएमआईसी के लिए भी अधिग्रहण होना है। लेकिन किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। ऐसे में इस परियोजना में देरी हो रही है।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने अपर जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी से किसानों की फोन पर बात कराई। किसानों ने दोनों अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि डीएमआइसी परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहणा से भावित किसानों को, डीएफसीसी परियोजना से प्रभावित किसानों को 2 साल पूर्व में दिए जा चुके 6 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर से अधिक मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि किसानों का एक प्रतिनिधिमण्डल ने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी के साथ दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर से उनके आवास पर मुलाकात की। किसानों ने विधायक के सामने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार उचित बाज़ार दर तय कर 4 गुना मुआवजा दिया जाए। 20 फीसदी प्लॉट तथा रोजगार, पुनर्वास की सुविधाओं सहित आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग की। दादरी विधायक ने जल्द ही सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और प्रदेश के प्रमुख सचिव तथा मुख्यमंत्री से किसानों की वार्ता कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
1 जुलाई को कलेक्ट्रेट का घेराव करने की रणनीति बनाने में जुटे किसान
सुनील फौजी ने बताया कि पल्ला गांव में धरनास्थल पर हाल ही में सम्पन्न हुए चिंतन शिविर में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार डीएमआइसी से प्रभावित सभी 6 राज्यों में आगामी 1 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेटो का घेराव कर प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिए दिया जाएगा। इस निर्णय का गौतम बुद्ध नगर में भी क्रियान्वित किया जाएगा। किसानों ने रविवार शाम को इस संंबंध में रणनीति भी बनाई। इसके लिएकिसान अधिकार युवा रोज़गार आंदोलन के आह्वान पर जन जागरण अभियान चलाया गया।