दादरी विधानसभा

फिर टकराव की ओर बढ़ रहे हैं किसान और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण : किसानों ने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा, किसानों से हुई वायदा खिलाफी तो शुरू होगा आन्‍दोलन

Farmers and Greater Noida Authority are moving towards conflict again: Farmers warned the authority and said that if the promises made to farmers are violated then the movement will start.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में किसानों और ग्रेटर नोएडा के बीच एक बार फिर टकराव स्थितियां बन रही है। अखिल भारतीय किसान सभा ने मासिक बैठक का आयोजन कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। किसानों ने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा है यदि प्राधिकरण ने वायदा खिलाफी की तो एक बार फिर जोरदार तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। इस बार किसान आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बैठक की अध्‍यक्षता बाबा नेतराम और संचालन जगदीश नंबरदार ने किया। बैठक में संतराम भाटी, संजय नागर, निरंकार प्रधान, सुशांत भाटी, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, अजब सिंह, नेताजी अजय पाल भती अशोक भाटी निशांत रावल तेजपाल प्रधान सुशील सुनपुरा संदीप भाटी सचिन भाटी सतीश महाशय सुरेंद्र यादव रंगलाल भाटी, सुरेंद्र भाटी, जोगिंदर प्रधान, जोगेंद्र देवी, कुसुम देवी, प्रियंका, और मोनिका, सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

वार्ता में कई मुद्दोंं पर सहमति बनी थी, प्राधिकरण मुद्दों के समाधान में लगातार कर रहा है देरी

किसान सभा के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि आंदोलन के दौरान कुु  मुद्दों को लेकर सहमति बनी थी। इन मुद्दों को लेकर अक्‍टूबर महीने में एक बोर्ड बैठक होनी थी। प्राधिकरण ने अभी तक बोर्ड बैठक का आयोजन नहीं किया है। इससे मुद्दों के समाधान में लगातार देरी हो रही है। देरी के कारण किसानों में असंतोष व्यापत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधिकारण ने वादा खिलाफी की तो बड़ा आन्‍दोलन खड़ा किया जाएगा। गांव की सभी कमेटियों को सक्रिय रहना है और आंदोलन की तैयारी करनी है।

बोर्ड बैठक में इन मुद्दों पर होनी है चर्चा

रुपेश वर्मा ने किसानों से किए हुए वादे के अनुसार प्राधिकरण जल्द ही अपनी बोर्ड बैठक आयोजित कर किसानों से जुड़े हुए मुद्दे 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट, भूमिहीनों के लिए वेंडरजोन में रिजर्वेशन, किसानों के लीजबैक के प्लाटों में सबडिवीजन, युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी मुद्दों को बोर्ड बैठक में ले जाकर पास किया जाएगा।

किसान आन्‍दोलन के लिए गांवों में गांव समितियों को किया जा रहा है सक्रिय

किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि किसान सभा के गांव कमेटीयांं लगातार मीटिंग आयोजित कर रही हैं। यदि प्राधिकरण ने किसानों के मुद्दों को लेकर यदि जरा भी हीलाहवाली बरती तो किसान फिर से आंदोलन के लिए तैयार हैं।महिला समिति की टीमें भी गांवों का दौरा कर रही हैं। महिलाओं का संगठन गांव में को मजबूत किया जा रहा है। सभी किसानों ने फैसला किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, किसान चुप नहीं बैठेंगे।

किसानों की सभी मांगें हो पूरी

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर का कहना है कि हमने आंदोलन के दौरान किसानों से वादा किया था कि जब तक उनके सभी मुद्दे हल नहीं हो जाते,हम चुपचाप बैठने वाले नहीं हैंं। आंदोलन के दौरान हजारों महिलाओं में पुरुष किसानों ने सहयोग किया था। उनकी उम्मीद हम से हैं। हम उनकी उम्मीदों का तुषारापात नहीं होने देंगे।

Related Articles

Back to top button