Blog

महाराष्‍ट्र का सियासी ड्रामा : मुख्‍यमंत्री की वर्च्‍युअल बैठक में नहीं पहुंचे 8 मंत्री, सरकार पर संकट गहराया

Political drama of Maharashtra. 8 ministers did not reach the virtual meeting of the Chief Minister, the crisis deepened on the government

Panchayat24 : महाराष्‍ट्र में शुरू हुआ सियासी ड्रामा लगातार आगे बढ़ रहा है। हालात पर चर्चा के लिए महाराष्‍ट्र कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बैठक में सरकार के 8 मंत्री नदारद रहे। संजय राउत के बयानों में भी अब वह उत्‍साह दिखाई नहीं दे रहा है। प्रतीत हो रहा है कि मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार अल्‍पमत में आ गई है और मुख्‍यमंत्री इस्‍तीफा दे सकते हैं। यदि विधानसभा भंग होती है तो महाविकास अघाड़ी सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी। उद्धव ठाकरे इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए । वह  बैठक में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जुड़े। बता दें कि महराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

कैबिनेट बैठक से अनुपस्थित रहने वाले मं9ी
1) एकनाथ शिंदे
2) गुलाबराव पाटिल
3) दादा भूसे
4) संदीपन भुमरे
5) अब्दुल सत्तार
6) शंभूराज देसाई (राज्यमंत्री)
7) बच्चू कडू
8) राजेंद्र येद्रावकर
दीपक केसरकर ने दिखाए बगावती तेवर
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिवसेना के कुछ अन्‍य विधायक भी पार्टी को झटका दे सकते हैं। इन‍ विधायकों द्वारा सही समय और परिस्थितयों का इंतजार किया जा रहा है। शिवसेना केसकर का कहना है कि वह पहले दिन से ही भाजपा के साथ जाने का विचार प्रकट करते रहे है। इस बारे में मैंने मुख्‍यमंत्री को भी सूचित किया था। एनसीपी शिवसेना को अन्‍दर ही अन्‍दर समाप्‍त कर रही है। शिंदे की बात बिल्‍कुल सही है। शिवसैनिकों ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया था. उन्होंने मेरी गाड़ी भी रोकना चाही।
सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना विधायक
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिवसेना विधायक सूरत छोड़कर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन विधायकों की संख्‍या 46 है। हालांकि अभी गुवाहाटी में शिवसेना के 33 विधायक और 2 निर्दलीय विधायक हैं। शिवसेना विधायक संजय राठोर और जोगेश कदम के भी यहां पहुंचने की सूचना है जिसके बाद बागी विधाकों की संख्‍या बढकर 37 हो गइ्र है।

सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा- हम देखेंगे आगे क्या होता है?

सूरत से गुवाहाटी पहुंच चुके एकनाथ शिंदे अब अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं। ये भी कह रहे हैं कि शिवसेना से अलग नहीं होंगे। लेकिन, गुवाहाटी में अभी 33 शिवसेना के विधायक हैं, 2 निर्दलीय हैं। अभी 2 शिवसेना विधायक संजय राठोर और जोगेश कदम पहुंचे हैं यानी संख्या 37 हो चुकी है। 2 और विधायकों का इंतजार किया जा रहा है, जो महाराष्ट्र से रवाना हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button