बुलंदशहर

क्लिनिक में घुसकर डॉक्‍टर को गोलियों से भूना

Entering the clinic and gunning down the doctor

Panchayat 24 : गुलावठी कस्‍बे में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने क्‍लीनिक में घुसकर एक डॉक्‍टर को गोलियां से भून दिया। डॉक्‍टर की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां कई राउंड फायरिंग की । घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया। आसपस के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए। घटना को अंजाम देकर हमलावर बड़े आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस क आला अधिकारी एवं भारी पुलिस बल पहुंच गया।  फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इसके अलावा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है ।पुलिस घटना को बदले के लिए अंजाम दिए जाने की बात मान रही है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला हापुड़ के कुराना गांव निवासी शादाब गुलावठी कस्‍बे में  10 सालोंं से अपनी क्‍लीनिक चलाता है। वह चर्म रोगों की उपचार करता था। वह रोज हापुड़ से गुलावठी आता था। उसके चार बच्‍चे है। पत्‍नी की पिछली साल कोरोना से मौत हो गई थी। उसने कुछ महीने पूर्व ही दूसरी शादी की थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार दोपहर को वह नगरपालिका परिषद के करीब स्थित अपनी क्‍लीनिक पर बैठा हुआ था। क्‍लीनिक पर कोई भी मरीज नहीं थी। तभी 5 लोग क्‍लीनिक में मरीज के रूप में पहुंचे। कुछ ही देर में क्‍लीनिक के अन्‍दर ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज आने लगी। गोलियोंं की आवाजें सुनकर भगदड़ मच गई ।  पुलिस के अनुसार हमलावरों ले लगभग दो दर्जन राउंड फायरिंग की है। पुलिस का कहना है कि मृतक के बड़े भाई साकिब ने एक महीने पहले हापुड़ में इकबाल नामक युवक की हत्‍या कर दी थी। दोनेां के बीच लेनेदेन को लेकर विवाद था। उसी रंजिश में शादाब की हत्‍या की गई है। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार, पूर्व में हुए एक मामले में मृतक डॉक्टर का भाई जेल में बंद है। इसी वजह से पुलिस अपनी शुरुआती जांच में इस हत्याकांड को उसी घटना से जोड़कर देख रही है।

Related Articles

Back to top button