यमुना प्राधिकरण

फिल्‍मसिटी को लेकर तैयारियां शुरू : 16 जून को हो सकता है फिल्‍म सिटी का शिलान्‍यास, मुख्‍यमंत्री से मांगा समय

Preparations for Film City begin: Foundation stone of Film City may be laid on 16th June, time sought from Chief Minister

Panchayat 24 : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्‍टर 22 डी में प्रस्‍तावित फिल्‍म सिटी को जमीन पर उतारने की तैयारियां शुरू हो गई है। फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास की संभावित तारीख 16 जून मानी जा रही है। फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्‍यू की ओर से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से शिलान्‍यास के लिए समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार कार्यक्रमों की व्‍यस्‍तता के चलते मुख्‍यमंत्री शिलान्‍यास कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बता दें कि फिल्‍म सिटी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट है। सभी की निगाहें इस प्रोजेक्‍ट पर टिकी हुई है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्‍टर-22 डी में 231 एकड़ जमीन पर प्रस्‍तावित बोनी कपूर की बेव्‍यू कंपनी फिल्‍म निर्माण कार्य करेगी। भूटानी बिल्‍डर बेव्‍यू का कंसेशनायर है। फिल्‍म निर्माता कंपनी द्वारा लैण्‍डयूज के अनुसार फिल्‍म सिटी का ले आउट प्‍लान प्राधिकरण में शामिल नहीं करने पर फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास को लेकर असमंजस की स्थिति थी। खबर भी कि कंपनी द्वारा प्राधिकरण को सौंपे गए नक्‍शे में ग्रीन बेल्‍ट के स्‍थान पर वाणिज्यिक गतिविधियों को प्राथमिकता दी गई थी। जबकि प्राधिकरण स्‍पष्‍ट कर चुका था कि फिल्‍म सिटी के पहले चरण में केवल फिल्‍म सिटी एवं उससे जुड़ी गतिविधियों का ही निर्माण होना है। बाद में प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह और बेव्‍यू कंपनी के मालिक बोनी कपूर की सूझबूझ से मामला सुलझ गया। कंपनी ने तय मानकों का पालन करते हुए संसोधित लेआउट प्‍लान प्राधिकरण में जमा कराया जिसको प्राधिकरण ने स्‍वीकृत कर लिया। इसके बाद फिल्‍म सिटी को तेजी से जमीन पर उतारने की तैयारियां शुरू हो गई है।

बता दें कि फिल्‍म सिटी निर्माता कंपनी को 27 जून तक फिल्‍म सिटी निर्माण का काम शुरू करना है अन्‍यता की स्थिति में कंपनी को प्रतिदिन के हिसाब से भारी भरकम जुर्माना भी चुकाना होगा। यह जुमाना दस लाख रूपये प्रतिदिन तक हो सकता है। फिल्‍म सिटी के पहले चरण को कंपनी को 18 महीने में पूरा करना होगा। ऐसी स्थिति में कंपनी तय समय सीमा के अंदर फिल्‍म सिटी का निर्माण शुरू करने की तैयारियों में जुट गई है। कंपनी ने मुख्‍यकमंत्री कार्यालय से फिल्‍म सिटी के शिलान्‍यास कार्यक्रम के लिए समय मांगा है। हालांकि मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने अभी तक समय नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार आगामी समय में व्‍यस्‍तता के चलते मुख्‍यमंत्री मौके पर उपस्‍थति होकर शिलान्‍यास कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि मुख्‍यमंत्री ऑनलाइन फिल्‍म सिटी का शिलान्‍यास कर सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि आगामी एक दो दिनों में हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button