गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट से एल्विश यादव को मिली जमानत, रिहाई अभी दूर की कौडी, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Elvish Yadav got bail from Gautam Buddha Nagar District Court, release is still far away, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : रेप पार्टियों में सापों के जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चर्चित बिग बॉस ओटीटी 2′ के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) को पांच दिन बाद शुक्रवार को सशर्त जमानत मिल गई है। संभवत: शाम तक जेल प्रशासन कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बावजूद एल्विश यादव जेल से रिहाई अभी दूर की कौड़ी प्रतीत हो रही है। उसको अभी कुछ घंटों अथवा कुछ दिनों तक अभी जेल में ही रहना पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नोएडा की सेक्टर-49 पुलिस ने एनीमल वेलफेयर के लिए काम करने वाले संगठन पीएफए के एक पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने सांपों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, रविनाथ बताया। आरोपियों से पुलिस ने 20 मिली लीटर स्नेक वेनम, 9 सांप जिनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप, एक रेट स्नेक, घोड़ा पछाड़ सांप मिले। इस स्नेक वैनम का प्रयोग दिल्ली एनसीआर में आयोजित की जाने वाली रेव पार्टी में किया जाता था। पूछताछ में एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया था। सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई थी। संभावना जाताई जा रही थी कि पुलिए एल्विश यादव की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है। बीते रविवार को पुलिस ने एल्विश यादव ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया था। एडवोकेट दीपक भाटी ने बताया कि एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में शुक्रवार को एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। बेल बॉड और परवाना भेजने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जानिए कहां फंसा है एल्विश यादव की रिहाई में पेंच ?
जिला गौतम बुद्ध नगर कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद अभी एल्विश यादव को जेल में ही रहना पड़ सकता है। दरअस, एल्विश यादव गुरूग्राम में भी एक केस में वांछित चल रहा है। गुरूग्राम पुलिस द्वारा एल्विश यादव की रिहाई पर बी वारंट लागया गया है। जिसके चलते अभी उसकी रिहाई पर पेंच फंस गया है। गौतम बुद्ध नगर जिला जेल सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि गुरूग्राम कोर्ट में एल्विश यादव के मामले में 27 मार्च को सुनवाई है। गुरूग्राम कोर्ट से कल (शनिवार) एल्विश यादव मामले में सुनवाई का समय मांगा जा रह है। स्पष्ट है यदि कल गुरूग्राम कोर्ट एल्विश यादव मामले में सुनवाई नहीं करता है तो उसको कुछ और दिनों तक जेल में रहना पड़ सकता है।