दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर जिला न्‍यायालय वार्षिक बार एसोसिएशन चुनाव में उम्‍मीदवारों के बीच चुनावी प्रतिस्‍पर्धा बनी निजी प्रतिद्वंदिता ?

In Gautam Budh Nagar District Court Annual Bar Association Election, has electoral competition between candidates turned into personal rivalry?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जिला न्‍यायालय का साल 2024-25 का बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 24 दिसंबर अर्थात कल मतदान होगा। चुनाव में लगभग आधा दर्जन पदों के लिए उम्‍मीदवारों के बीच जद्दोजहद जारी है। चुनाव का मुख्‍य आकर्षण सचिव और अध्‍यक्ष पद पर है। अध्‍यक्ष पद पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। जैसे जैसे चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही अध्‍यक्ष पद के दो अहम प्रत्‍याशियों प्रमेंदर भाटी और मनोज भाटी के बीच शीत युद्ध भी अपने चरम पर पहुंच रहा है। पंचायत 24 के साक्षात्‍कार के दौरान न केवल दोनों के बीच जुबानी जंग देखनें को मिली। शब्‍दों की मर्यादा भी तोड़ी। एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्‍यारोप भी लगाए। चुनाव में राजनीतिक पृष्‍ठभूमि के लोग भी अपने पसंद के उम्‍मीदवार में अधिवक्‍ताओं के बीच माहौल बना रहे हैं।

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जिला न्‍यायालय परिसर पिछले कई दिनों से बार चुनाव के रंग में रंगा हुआ है। सभी प्रत्‍याशी अधिवक्‍ताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह तरह के दांव आजमा रहे हैं। न्‍यायालय परिसर में लगे आलीशान तंबू और अंदर का भव्‍य दृश्‍य बताते हैं कि बार एसोसिएशन का चुनाव में भी सांसद और विधायक के चुनाव की तरह खूब खर्च होता है। मतदान से लगभग एक सप्‍ताह पूर्व लजीज दावतों का दौर चल रहा है। आम दिनों में शाम होते ही वीरान रहने वाला जिला न्‍यायालय चुनावी दौर में रोशनी से सराबोर है। देर रात तक चहल पहल बनी रहती है। ऐसे में मतदाताओं की भी खूब मौज है।

प्रमेंदर भाटी का पूरा साक्षात्‍कार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : 

गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रमेंदर भाटी का साक्षात्कार।

अध्‍यक्ष पद के चुनाव में इस बार मनोज भाटी, प्रमेंदर भाटी, जगतपाल भाटी और संतोष बंसल ताल ठोक रहे हैं। मनोज भाटी और प्रमेंदर भाटी गौतम बुद्ध नगर जिला बार के नामचीन चेहरे हैं। दोनों एक दूसरे के चिर परिचित प्रतिद्वंदी भी हैं । दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही पूर्व में बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष रह चुके हैं। दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता का अनुमान इस बात से लगाया जा सका है कि दोनों के बीच मारपीट के बाद एफआईआर तक हो चुकी है। हालांकि अधिवक्‍ता कल्‍याण के लिए दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने पर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाने, जिला न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा बार और बेंच तथा बार और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का दावा किया।

मनोज भाटी का पूरा साक्षात्‍कार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें 

गौतम बुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज भाटी का साक्षात्कार

Panchayat 24 को दिए गए साक्षात्‍कार में मनोज भाटी और प्रमेंदर भाटी के निजी मतभेद खुलकर सामने आ गए। जब दोनों से अलग अलग एक सामान्‍य सा सवाल पूछा गया कि बार चुनाव में आप दोनों के बीच सार्वजनिक प्रतिद्वंदिता के साथ कोई निजी प्रतिद्वंदिता भी चल रही है ? इस पर दोनों एक दूसरे पर जमकर बरसे और आरोप प्रत्‍यारोप के जमकर तीर चलाए। बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर बरसे।

Related Articles

Back to top button