दादरी नगर को जाम मुक्त बनाने का प्रयास : मुख्य तिराहे से पांच सौ मीटर तक के अतिक्रमण के खिलाफ शुरू होगी पुलिस की मुहिम
Efforts to make Dadri city jam-free: Police campaign will start against encroachment up to five hundred meters from the main intersection

Panchayat 24 : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के निर्देश पर दादरी नगर को ट्रेफिक जाम से मुक्त करने की मुहिम आगामी 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। पुलिस नगर के मुख्य तिराहे से पांच सौ मीटर दूर तक हटाने का अभियान शुरू करेगी। इस संबंध में नगर के कारोबारियों के साथ एक गोष्ठी करके सहयोग मांगा गया है। दादरी नगर में ट्रेफिक जाम की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह काफी गंभीर हैं। इसके संकेत बीते 30 नवंबर को सम्पन्न हुए यातायात माह के दौरान मिले थे। देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस की यह मुहिम कोई रंग लाती है या फिर महज रस्म अदायगी बनकर रह जाएगी ?
दरअसल, ऐतिहासिक महत्व को स्वयं में संजोने वाला दादरी नगर कभी जिले की आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक राजधानी कहलाता था। वर्तमान में ट्रेफिक जाम ने नगर के हालात को बहुत बिगाड़ दिया है। हालांकि दादरी नगर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एनएचएआई ने सात किमी लंबा दादरी बाइपास बनाया है। इसके बावजूद सड़कों पर ऑटो, ई-रिक्शा के साथ व्यापारियों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण के कारण दादरी नगर में जाम की समस्या विकरल रूप धारण कर चुकी है।
यातायात माह-2024 के दौरान पंचायत 24 ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सामने दादरी नगर में जाम के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी को प्रमुखता से उठाया था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा था कि दादरी को ट्रेफिक की समस्या से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता में है। अधिकांशत: यातायात जागरूकता जैसे कार्यक्रम महज सांकेतिक बनकर अधिक रह जाते है। ऐसे अवसरों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कही गई बातों को अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी महज औपचारिकता एवं भाषण के रूप में ही अधिकतर अंगीकार किया जाता रहा है। दादरी के ट्रेफिक जाम को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही जद्दोजहद के चलते लक्ष्मी सिंह द्वारा कही गई बातों की गंभीरता के बारे में पता चलता है।
बीते बुधवार को दादरी कोतवाली परिसर में एसीपी ग्रेटर नोएडा-2 सौम्या सिंह और कोतवाली प्रभारी अरविन्द सिंह की उपस्थिति में दादरी की ट्रेफिक जाम की समस्या को लेकर स्थानीय कारोबारियों और व्यापारियों के संग एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के जाम और मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के बारे में चर्चा हुई। उनसे सुझाव भी मांगें गए। दादरी नगर में प्रमुख रूप से तीन बातें ट्रेफिक जाम के कारण के रूप में सामने आई। आम लोगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना, नगर की सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी तथा नगर के कारोबारियों एवं व्यापारियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करना। पहले दो कारणों से पुलिस स्वयं निपट सकती है। सवाल उठता है क्या कारोबारी एवं व्यापारी जाम से दादरी को मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे ?
वैसे इस बार दादरी नगर के जाम को लेकर पुलिस का रवैया बदला हुआ नजर आ रहा है। गोष्ठी में पुलिस ने स्पष्ट कह दिया है कि आगामी 26 दिसंबर से दादरी तिराहे से पांच सौ मीटर पश्चिम की ओर अर्थात पुराने जीटी रोड़ पर बढ़पुरा नहर, पूर्व में चिटेहरा गांव की ओर भगत फार्म तक और रेलवे रोड़ पर नहर बाईपास की पुलिया तक पुलिस अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगी। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि व्यापारी अपने सामान को दुकान के अंदर रखें। सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करें।