ग्रेटर नोएडा जोन

स्‍क्रैप माफिया रवि काना थाईलैंड में गिरफ्तार, भारत लाने के प्रयास हुए तेज

Scrap mafia Ravi Kana arrested in Thailand, efforts intensified to bring him to India

Panchayat 24 : पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कुख्‍यात स्‍क्रैप माफिया रवि काना को  थाईलैण्‍ड में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार पुलिस ने रवि काना के साथ उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को भारत लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। दोनों को जल्‍द ही नोएडा लाया जाएगा। दोनों काना की गिरफ्तारी को गौतम बुद्ध नगर और यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि रवि काना से पूछताकर अहम जानकारियों जुटाई जाएं। यह मामला दो देशों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहा है।

कौन है रवि काना ?

दरअसल रवि काना गौतम बुद्ध नगर में सरिया और स्‍क्रैप के गोरखधंधे में बड़ा नाम माने जाने वाले हरेन्‍द्र नागर का छोटा भाई है। हरेन्‍द्र नागर की हत्‍या के बाद रवि काना ने स्‍क्रैप और सरिया के धंधे को अपने हाथों में ले लिया। बाद में पुलिस और नेताओं से मिले समर्थन के आधार पर उसका कद इस गोरखधंधो के साथ अपराध की दुनिया में भी तेजी से बढ़ने लगा। नोएडा सेक्‍टर-39 कोतवाली में एक युवती ने रवि काना और उसके साथियों पर नौकरी के नाम पर दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर रवि काना के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन रवि काना लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने रवि काना और उसके गिरोह पर गैंगस्‍टर एक्‍ट में कार्रवाई करते हुए कई गिरफ्तारियों की। पुलिस ने इस गिरोह की कमर तोड़ते हुए लगभग दो सौ करोड़ से अधिक की सम्‍पत्ति जब्‍त की थी। पुलिस ने रवि काना की पत्‍नी मधु को भी गिरफ्तार किया है।

रवि काना की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी

रवि काना गिरोह की सम्‍पतियां जब्‍त कर पुलिस जहां एक ओर इस गिरोह की कमर तोड़ रही थी। वहीं, फरार चल रहे रवि काना की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस को इस दौरान सूचना मिली थी कि उसका कारोबार दुबई सहित कई देशों में फैला हुआ है। कई देशों में उसके संपर्क भी हैं। ऐसे में पुलिस को संभावना थी कि रवि काना और उसके गिरोह के कुछ अन्‍य सदस्‍य विदेश भाग गए हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया था।

सफेदपोशों के नामों का हो सकेगा खुलासा

माना जा रहा है कि रवि काना को भारत लाने के बाद गौतम बुद्ध नगर उससे पूछताछ करेगी। पूछताछ के दौरान पुलिस का प्रयास रहेगा कि उससे कई अहम जानकारियों प्राप्‍त की जाए। पुलिस यह भी जानने का प्रयास जरूर करेगी कि उन लोगों के नामों का पता लगाया जाए जिनकी मदद से वह स्‍क्रैप और सरिया के कालेधंधे का बादशाह बन गया। सूत्रों की माने तो रवि काना गिरोह पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद पुलिस को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे थे जिससे पता चलता था कि रवि काना को पुलिस और सफदेपोशों का समर्थन मिलता रहा था। ऐसे में रवि काना से पुलिस पूछताछ में इन नामों का भी खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button