सेंट्रल नोएडा जोन

खबर का असर : तिलपता पुलिस चौकी पर लगा अवैध कॉलोनी का होर्डिंग हटाया गया,

Impact of the news: The hoarding of the illegal colony at Tilpata police station was removed

Panchayat 24 : पंचायत 24 द्वारा कॉलोनाइजर एवं बिल्‍डर द्वारा  त्रिलोकपुरम कॉलोनी में अवैध तरीके से की जा रही प्‍लाटिंग और इस्कॉन इंफ्रा रियाल्ट द्वारा बनाए जा रहे पनाशे प्रोजेक्‍ट पर लिखी गई खबर का असर हुआ है। खबर लिखे जाने के बाद सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत तिलपता चौक के पास निमार्णाधीन पुलिस चौकी पर लगाया गया बिल्‍डर का होर्डिंग को पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा हटवा दिया है। इसके बाद पुलिस चौकी पर लगे बिल्‍डर के होर्डिंग को तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया गया था। बता दें कि पुलिस चौकी पर लगे इस होर्डिंग के बाद स्‍थानीय लोगों के बीच चर्चा का केन्‍द्र बना हुआ था। यूपीसीडा अधिसूचित क्षेत्र में अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनी को लेकर लोग पुलिस पर भी सवाल उठा रहे थे। लेकिन पुलिस ने बिल्‍डर के होर्डिंग को हटाकर लोगों की शंकाओं को शांत कर दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गुलिस्‍तानपुर गांव की लगभग एक सौ बीघा जमीन पर यूपीएसआईडीसी अधिसूचित क्षेत्र में त्रिलोकपुरम कॉलानी बसाई जा रही है। इस जमीन को कई हिस्‍सों में अलग अलग डिवेलपरों एवं बिल्‍डरों द्वारा विकसित किया जा रहा है। इस्कॉन इंफ्रा रियाल्ट पनाशे प्रोजेक्‍ट बना रहा है। इस कॉलोनी के विभिन्‍न बिल्‍डर एवं डिवेलपर अपने प्रोजेक्‍ट को बेचने के लिए लोगों के बीच जिला पंचायत कार्यालय से नक्‍शा पास होने का प्रचार कर रहे हैं। जबकि यह सही नहीं है। जिला पंचायत कार्यालय इस बात को स्‍पष्‍ट कर चुका है कि त्रिलोकपुरम कॉलोनी का नक्‍शा जिला पंचायत कार्यालय से पास नहीं हुआ है। वहीं, बिल्‍डर एवं डिवेलपर अपनी प्रचार सामग्री पर यूपीसीडा साईट-सी, सूरजपुर लिखकर प्रचार प्रसार कर रहा है। इससे घर खरीददारों को ऐसा आभास हो रहा है कि इस प्रोजेक्‍ट को यूपीसीडा द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके बाद यूपीसीडा ने एक के बाद एक, दो बार कॉलोनाइजर एवं बिल्‍डर को नोटिस भेजकर प्रोजेक्‍ट की प्रचार सामग्री से यूपीसीडा का नाम हटाए जाने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी यूपीसीडा ने नोटिस में लिखी है।

त्रिलोकपुरम कॉलोनी में इस्कॉन इंफ्रा रियाल्ट के पनाशे प्रोजेक्‍ट का एक ऐसा ही होर्डिंग तिलपता गोलचक्‍कर के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर भी लगाया गया था। पंचायत 24 ने पुलिस चौकी पर अवैध कॉलोनी एवं बिल्‍डर प्रोजेक्‍ट के प्रोजेक्‍ट के प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग की खबर को प्रमुखता से उठाया था। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस होर्डिंग को हटाए जाने के आदेश दिए। इसके बाद होर्डिंग से बिल्‍डर वाले हिस्‍से को हटा दिया गया है। इसके बाद कॉलोनाइजर और बिल्‍डर लोगों की गाढ़ी कमाई को आसानी से नहीं लूट सकेंगे।

यह भी पढ़ेत्रिलोकपुरम कॉलोनी : यूपीसीडा के नोटिस को बिल्‍डर ने दिखाया ठेंगा, निर्माणाधीन पुलिस चौकी पर टांग दिया होर्डिंग

बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनी बसाए जाने का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है। जिस पैमाने पर यह गोरखधंधा पनप रहा है, इस बात से इंकार कतई नहीं किए जा सकता है कि इसके पीछे शासन, प्रशासन और सत्‍ता में मजबूत पकड़ रखने वाले लोगों का प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष सहयोग नहीं है। इसी सहयोग के बल पर जिले में भूमाफियाओं की नजर टिकी हुई है। यहां तक की अब इनकी नजरों से सरकारी और अधिग्रहित और अधिसूचित जमीन भी सुरक्षित नहीं है। इन जमीनों पर भी कॉलोनियां बसाई जा रही है। प्रशासन और प्राधिकराण असहाय दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button