भीषण शीतलहर के चलते यूपी में 1 जनवरी तक स्कूल बंद, सीएम योगी के सख्त निर्देश
Due to the severe cold wave, schools in Uttar Pradesh will remain closed until January 1st, following strict instructions from CM Yogi Adityanath.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : उत्तर प्रदेश में लगातार गिरते तापमान, घने कोहरे और तेज शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि ठंड के मौजूदा हालात में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। शीतलहर के दौरान विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।सीएम योगी ने शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि हर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

वही, गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने भी ठंड को देखते हुए जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। घने कोहरे, गलन और तापमान में लगातार गिरावट के कारण यह फैसला लिया गया है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
उनके अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, राजकीय, अशासकीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों सहित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। जबकि इन सभी स्कूलों एवं विद्यालयों के अध्यापक और समस्त स्टॉफ यथावथ उपस्थित रहेंगे।प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


