नोएडा जोन

लापरवाही या हादसा : सिक्‍का कार्मिक सोसायटी का गेट गिरा, चपेट में आने से सुरक्षाकर्मी की मौत

Negligence or accident: Coin Personnel Society's gate collapsed, security personnel died due to being hit

Panchayat24 : नोएडा के सेक्‍टर-78 स्थित सिक्‍का कार्मिक हाऊसिंग सोसायटी में बीते रविवार सोसायटी का मुख्‍य द्वारा गिर गया। इसकी चपेट में आने से सोसायटी की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे को मामलूी चोट आई है। गंभीर रूप से घायल पीडित को पास के अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्‍ली स्थित सफदरजंग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने बिल्‍डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्‍डर ने सोसायटी के मुख्‍य द्वारा के हिसाब से उसकी फाउंडेशन तैयार नहीं की थी। बिल्‍डर की इस लापरवाही के कारण सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। सोसायटी के लोग भी इस लापरवाही का शिकार हो सकते थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला सेकटर-113 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला हमीरपुर का रहने वाला रामहित यादव नोएडा के सलारपुर गांव के पास स्थित कॉलोनी में रहता था। वह सिक्‍का कार्मिक हाऊसिंग सोसायटी में बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करता था। बीते रविवार सुबह वह डयूटी पर तैनात था। अचानक सोसायटी का पांच फीट उंचा तथा भारी भरकम मुख्‍य द्वारा का एक हिस्‍सा उसके ऊपर गिर गया जब वह द्वार को खोल रहा था। हादसे की खबर पूरी सोसायटी में आग की तरह फैल गई। लोगोंं ने पुलिस को मामले की सूचना दी तथा पीडित को उपचार के लिए पास के ही एक अस्‍पताल में भर्ती कराया। चिकित्‍सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्‍पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे सोसायटी के लोगों से बातचीत की। वहीं पुलिस ने पीडित परिजनों को हादसे की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि अभी पीडित परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत नहीं दी है।

Related Articles

Back to top button