घने कोहरे व शीतलहर के चलते गौतमबुद्धनगर में कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : लगातार बढ़ते घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक दिनांक 16 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। शीतलहर और कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम होने तथा तापमान में गिरावट से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि परिषदीय, अशासकीय एवं राजकीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और अपने प्रशासनिक एवं शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालय निरीक्षकों और प्रधानाचार्यों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सूचना को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए मीडिया को भी अवगत कराया गया है।
अभिभावकों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ठंड और कोहरे के इस मौसम में छोटे बच्चों का घर से निकलना जोखिम भरा हो सकता है, ऐसे में अवकाश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक था।



