उत्तर प्रदेश

नशे में धुत प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी और बेटे को गाड़ी से कुचला, बेटे की मौत, पत्‍नी की हालत गंभीर

Drunken property dealer crushes wife and son with car, son dies, wife's condition critical

Panchayat 24 : एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा नशे की हालत में पत्‍नी और बेटो को कार से कुचल दिया। बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पत्‍नी की हालत गंभीर हे। उसे घायल अवस्‍था में करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्‍यारोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर जिले के थाना पिपराई के बेलवार में चाथी गुप्‍ता नामक एक व्‍यक्ति परिवार सहित रहता था। वह पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर था। बीते बुधवार देर रात लगभग 12:30 बजे चौथी अपने मित्रों के साथ पार्टी करके घर लौटा था। घर लौटने पर उसने देखा कि पत्‍नी मंजू फोन पर किसी से बात कर रही है। उसके बुलाने पर भी उसके पास नहीं आ रही है और उसकी बात को अनदेखा कर रही है। यह बात चौथी गुप्‍ता को नागवार गुजरी।

उसने मंजु के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घसीटता हुआ घर के बाहर ले गया और जमीन पर पटक दिया। चौथी गुप्‍ता ने अपनी कार से पत्‍नी को कुचलने की कोशिश की। तभी बीच में उसका बेटा महावीर (26) अपनी मां को बचाने के लिए आ गया। आरोपी ने उसको भी कार से कुचल दिया। हादसे में महावीर और मंजू गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को किसी ने मामले की जानकारी दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने गंभीर हालत में मां और बेटे को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन महावीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मंजू गुप्‍ता को उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल अस्‍पताल में भर्ती कराया। चिकित्‍सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी के अनुसार हत्‍यारोपी चाथी गुप्‍ता की बेटी कंचन ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है। कंचन की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्‍द ही हत्‍यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button