राष्ट्रीय

सपने होंगे साकार :सेना का हिस्‍सा बनकर देश सेवा करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है सरकार की अग्निपथ स्‍कीम

Dreams will come true: Agneepath scheme of the government has brought a golden opportunity for the youth serving the country by becoming a part of the army

Panchayat24 : दिल में देश सेवा का जज्‍बा रखने वाले और सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। ऐसे युवाओं के लिए सरकार अग्निपथ स्‍कीम के तहर शॉर्ट टर्म के लिए सेना में शामिल किया जाएगा। यह स्‍कीम थल सेना, वायु सेना और जल सेना अर्थात तीनों सेनाओं के लिए होगी। बाकायदा इसकी घोषण देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में की। रक्षामंत्री ने कहा भारत सरकार की ओर से रक्षा क्षेत्र के लिए लिया गया ये फैसला आजादी के बाद से एक बड़ा डिफेंस रिफोर्म है।

चार साल की नौकरी में शामिल होगा 6 महीने का प्रशिक्षण

इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। उन्‍होंने बताया कि सेना में युवाओं की नियुक्ति चार साल के लिए होगी। इसमें 6 महीने का प्रशिक्षण भी शामिल है। सेवा समाप्ति के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी, बल्कि सेवा निधि पैकेज के रूप में एकमुश्‍त राशि दी जाएगा। ऐसे जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। सेवा के दौरान अच्‍छा वेतन और सुविधाएं भी दी जाएगी।

किसी भी रेजिमेंट में धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर नहीं होगा आवेदन

सेना की रेजीमेंट में भर्ती प्रक्रिया धर्म, जाति और क्षेत्र के हिसाब से नहीं होगी, बल्कि इसका आधार राष्‍ट्रीय होगा। किसी भी क्षेत्र, जाति और धर्म का आवेदक किसी भी रेजिमेंट के लिए आवेदन कर सकता है। रक्षामंत्री ने बताया कि आगामी अगस्‍त महीने में अग्निपथ योजना के अन्‍तर्गत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अग्निवीर की शहीदी का होगा पूरा सम्‍मान 
योजना के अन्‍तर्गत अग्निवीर की शहीदी को पूरा सम्‍मान दिया जाएगा। देश सेवा के लिए शहीद होने वाले अग्निवीर के परिजनों को सेवा निधि के तौर पर एक करोड़ रूपये की धनराशि ब्‍याज सहित दी जाएगी। शेष नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा। यदि सेवा के दौरान कोई अग्निवीर लापता हो जाता है तो उसके परिजनों को 44 लाख रूपयााऔर शेष नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।
इस्रायल की तर्ज पर योजना की शुरूआत
सरकार ने इस्रायल तथा उसके जैसे कई ऐसे देशों की तर्ज पर इस स्‍कीम को लागू किया है जहां, एक निश्चित समय के लिए युवाओं को सेना में अपनी सेवा देना अनिवार्य होता है। सेना में शॉर्ट टर्म सेवा और लॉग टर्म सेवा लागू करने के पीछे देश के युवाओं के दिल में देश सेवा की भावना जागृत करना है। तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी तो वही इससे युवाओं को बेहतर मौके भी मिलेंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना में युवाओं को शुरूआत में पहले साल 4.76 लाख का वार्षिक वेतनमान दिया जाएगा। चौथी साल में यह 6.92 लाख वार्षिक हो जाएगा। इसके अतिरिक्‍त अन्‍य सुविधाएं और भत्‍ते भी दिए जाएंगे। अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे। वही चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर किसी तरह का टैक्‍स नहीं वसूला जाएगा।

अग्निपथ योजना के प्रमुख अंश
-युवओं की 4 साल के लिए सेना में भर्ती होगी।
– युवाओं को ‘अग्निवीर’ नाम से जाना जाएगा।
-आकर्षक वेतन।
– 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद अग्रवीरों को भविष्य के लिए बेहतर मौके।
– चार साल की सेवा में छह से नौ महीने की ट्रेनिंग।
– चार साल की सेवा के बाद छटनी के बाद अधिकांश जवानों को सेवा से मुक्‍त कर दिया जाएगा।
– 17.5 साल से 21 साल के युवाओं को ही योजना के अन्‍तर्गत मौका।
– योजना के लिए 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकते है।
– मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी।
– परीक्षा में चयनित युवाओं को ही मौका मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button