मॉं काली के विवादित पोस्टर के बाद लीना ने शिव पार्वती की आपत्तिजनक फोटो की पोस्ट
After the controversial poster of Mother Kali, Leena posted an objectionable photo of Shiv Parvati
Panchayat24 : डयरेक्टर लीना मणिमेकलई द्वारा डॉक्यूमेंटरी फिल्म काली के पोस्टर में मॉं काली को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने पर विवाद अभी रूका भी नहीं था कि लीना द्वारा टिवट कर शिव पार्वती की भी विवादित फोटे टवीटर पर शेयर की है। इस फोटों में शिव पार्वतीकी वेशभूषा पहने एक पुरूष और स्त्री को धुम्रपान करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट में लीना ने लिखा है elsewhere।
बता दें कि लीना ने 2 जुलाई को टोरेंटो में आयोजित काली के डाक्यूमेंटरी के प्रीमियर में मां काली की किरदार निभा रही महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर में मां काली के हाथों में त्रिशूल और LGBTQ का झण्डा भी दिखाया गया है। इसके बाद से ही लोगों द्वारा लीना सहित इस पूरी डाक्यूमेंटरी का जमकर विरोध किया जा रहा है। लोगों ने इसे धर्म विशेष को मानने वाले लोगों की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और लीना की गिरफ्तारी की मांग की। लीना पर अभी तक दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
किसने क्या कहा ?
लीना मणिमेकलाई द्वारा एक के बाद एक किए गए इन पोस्ट पर लोग अपने अपने तरीके से अपने विचार पोस्ट कर रहे हैं। आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी लीना के पोस्ट पर टिप्पणी की है। अग्निमित्रा ने लिखा है कि यह बंगाल की एक कला है जिसे बहरूपी कहा जाता है। लीना इस तरह की पोस्ट कर लोगों की भावनाओं को भड़का रही है। यह सही नहीं है। हमारे धैर्य और सहनशीलता की परीक्षा न ले। इसे हमारी कमजोरी न समझे। भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा है कि आप मानसिक तौर पर बीमार है। आपको उपचार की आवश्यकता है। वहीं बहुत सारे लोग यह कह रहे हैं कि लीना नफरत फैला रही है।
टीएमसी सांसद ने मां काली पर टिप्पणी कर विवाद को बढ़ा दिया
मां काली पर फिल्म डॉयरेक्टर लीना मणिमेकलाई द्वारा किया गया विवादित पोस्ट पर हंगामा अभी थमा ही नहीं था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर विवादित बयान देकर मामले को राजनीतिक रंग दे दिया। महुआ मोइत्रा ने लोगों को धार्मिक आजादी का समर्थन करते हुए लिखा है कि मां काली पर शराब और मांस चढ़ाया जाता है। वह शराब और मांस को पसंद करने वाली देवी है। हंगामा शुरू होते देख टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान से अपना पल्ला झाड लिया है।
महुआ के खिलाफ बंगाल सहित देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में महुआ मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इसके बावजूद महुआ अपने फैसले पर अडिग है। उनका कहना है कि वह डरने वाली नहीं है।