ग्रेटर नोएडा के मनीष कुमार को दिया गया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंडिया इंटरनेशनल स्टूडेंड साइंटिस्ट इनोवेशन अवार्ड-2022
Panchayat24 : नॉलेज पार्क स्थित स्कूल फॉर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (SAME) में कोर्स ऑफ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस की पढ़ाई कर रहे मनीष कुमार त्रिपाठी को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंडिया इंटरनेशनल स्टूडेंट साइंटिस्ट इनोवेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत के 11वें राष्ट्रपति और दुनिया भर में मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले विख्यात वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर बीते साल 15 अक्टूबर 2021 को शुरू किया गया था। इस पुरस्कार कार्यक्रम में देश भर से आए 150 से ज्यादा देशभर के छात्रों ने भाग लिया। चार चरणों के बाद 6 छात्रों को इस अवार्ड के लिए चुना गया। उनकी इस सफलता पर परिवार के लोग काफी खुश हैं।
दरअसल, मनीष त्रिपाठी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। वह एक साधारण किसान परिवार से हैं। पिता एक किसान है। तीन भाईयों में वह दूसरे नम्बर के है। वह ग्रेटर नोएडा में साल 2019 से रहकर स्कूल फॉर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (SAME) कॉलेज में कोर्स ऑफ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। यह कार्यक्रम बीती 27 जुलाई को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित हुए इस पुरस्कार कार्यक्रम में निजी कारणों से शामिल नहीं हो सके थे। वह वर्चुअली इस पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। पुरस्कार में कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए प्रमाण पत्र को भी वच्युअली ही प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन DASA इंडिया के चैयरमेन अंजन बनिक की देखरेख में हुआ। इस मौके पर इसरो के डॉ भरत भाई चनियारा, प्रो डॉ टीपी शर्मा, डॉ विशाल जोशी, और डॉ प्रभाकर शर्मा जैसे देश के नामचीन लोग उपस्थित थे।
मनीष ने हाल ही में एरोडायनामिक्स से सम्बन्धित कई प्रोजेक्ट किए हैं जो इनोवेशन एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग से जुड़े छात्रों और एविएशन से जुड़े लोगो के लिए काफ़ी प्रेरक है। अपने अनुभव को साझा करते हुए मनीष ने बताया इस कार्यक्रम में भाग लेने से उन्हे बेहद खुशी हुई और बहुत कुछ सीखने व जानने को मिला। और उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और परिवार के लोग बेहद खुश हैं।