कंपनी के बाहर धरना दे रहे सीटू के जिलाध्यक्ष से पुलिस की उपस्थिति में मारपीट, कंपनी प्रबंधन पर लगाया आरोप, छ: लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
District President of CITU, who was protesting outside the company, was beaten in the presence of police, allegations were made on the company management, case registered against six people.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में कंपनी के बारह मांगों को लेकर धरना दे रहे कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे सीटू के जिलाध्यक्ष से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आश्चर्य की बात है कि यह सारी घटना पुलिस की उपस्थिति में घटी। घटना का वीडियो वायरल हो गया। घटना में पीडित को चोटें भी आई हैं। सीटू एवं धरनारत कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने छ : आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मानीताऊ कंपनी ने कुछ दिन पूर्व 31 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था। कंपनी से निकाले गए कर्मचार्मचारी इस निर्णय का विरोध कर रहे थे। कर्मचारी स्थाई किए जाने की मांग कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। ब्रहस्पतिवार को सीटू के जिलाध्यक्ष धरनारत कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और धरनारत कर्मचारियों को धमकाने लगे। आरोप है कि सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एकजुट होकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वह घायल हो गए। सीटू का आरोप है कि पुलिस की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।