Blog

हिन्‍डन नदी को लेकर जिलाधिकारी की बड़ी पहल, नदी और असपास के क्षेत्र को स्‍वच्‍छ बनाने के लिए बनाई योजना

District Magistrate's big initiative regarding Hindon river, made a plan to clean the river and surrounding area

Panchayat 24 : हिंडन नदी एवं उसके आसपास के डूब क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है। नदी एवं आपपास के क्षेत्र को साफ एवं स्‍वच्‍छ बाए रखने के लिए उन्‍होंने एक योजना भी बनाई है। इस योजना को अमल में लाने के लिए जनमानस को भी प्रेरित किया जाएगा। सामाजिक संगठनों और एनजीओ का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हिन्‍डन नदी एवं आसपास के क्षेत्र को साफ एवं स्‍वच्‍छ बनाने के लिए विषेष योजना बनाई है। वह स्‍वयं इसका हिस्‍सा होंगे। उनके अनुसार प्रत्येक महीने के तीसरे रविवार को हिंडन नदी और उसके आसपास के डूब क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर हिंडन नदी को स्वच्छ बनाया जाएगा। इसी श्रृंखला में रविवार प्रात: काल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में व वॉलिंटियर्स 137 एवं लाई एस एस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र (निकट कोतवाली सेक्‍टर44) में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वयं जिलाधिकारी, डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, वन विभाग, नोएडा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, कोतवाली सेक्टर 144 के अधिकारियों और गंगा समिति के सदस्य मोजीलाल, अभीष्ट गुप्ता, वॉलिंटियर्स 137 और वाई एस एस फाउंडेशन फेडरेशन के लगभग 100 से अधिक वॉलिंटियर्स की टीम ने सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिंडन नदी को स्वच्छ रखना हम सभी का मानवीय दायित्व है। अत: हिंडन नदी के विशेष सफाई अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़े और हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें। अन्य लोगों को भी हिंडन नदी को साफ रखने के लिए प्रेरित करें। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हिंडन नदी के आसपास डूब क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें। लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें।

Related Articles

Back to top button