यमुना प्राधिकरण

यीडा क्षेत्र में प्रस्तावित फिनटेक हब पर मंथन, डीपीआर की तैयारी तेज

Panchayat 24 (यीड़ा) : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीड़ा) क्षेत्र के सेक्टर-11 में प्रस्तावित फिनटेक हब परियोजना को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लगभग 250 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किए जाने वाले इस फिनटेक हब की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) वर्तमान में तैयार की जा रही है। डीपीआर निर्माण के लिए परामर्श कार्य कश्मन एंड वेकफील्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भूमि उपयोग, कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और सामाजिक अवसंरचना जैसे अहम बिंदुओं पर गहन अध्ययन किया जा रहा है।

इस सिलसिले में सोमवार को होटल ले मेरिडियन के डिजायर हॉल में एक महत्वपूर्ण हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आईएएस) ने की। कार्यक्रम में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप,  शैलेंद्र कुमार भाटिया, राजेश कुमार और शैलेन्द्र कुमार सिंह ने भी सक्रिय सहभागिता की और अपने विचार रखे।

कार्यशाला में सॉफ्टवेयर ऐज ए सर्विस (SaaS), बीमा और बैंकिंग सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स ने भी भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने फिनटेक हब के विकास मॉडल, नियामक ढांचे और प्रस्तावित हब के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक अवसंरचनात्मक व्यवस्था पर अपने सुझाव साझा किए।

हितधारकों से प्राप्त विचारों और सुझावों पर विचार करते हुए इन्हें फिनटेक हब की अंतिम डीपीआर/विस्तृत वित्तीय रिपोर्ट में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भरोसा दिलाया कि परियोजना रिपोर्ट तैयार करते समय आर्थिक सशक्तिकरण, समृद्धि और जीवन की गुणवत्ता को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी तथा सभी उपयुक्त सुझावों को विधिवत शामिल किया जाएगा।

प्राधिकरण का मानना है कि यह फिनटेक हब क्षेत्र में निवेश, रोजगार और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button