नोएडा जोन

घरेलू सहायक ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने दो महीने बाद जमीन खोदकर बरामद किए 20 लाख के आभूषण

Domestic help committed the theft, police recovered jewelery worth Rs 20 lakh by digging the ground after two months.

Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने मकान मालिक पर हमला कर घर से आभूषण चोरी करने वाले घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए लगभग 20 लाख कीमत के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने इन आभूषणों को जमीन में छिपाया हुआ था। पुलिस ने गड्डा खोदकर बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। मामला सेक्‍टर-113 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

सेक्‍टर-113 कोतवाली पुलिस के अनुसार नोएडा सेक्‍टर-78 स्थित महगुन मॉडर्न हाऊसिंग सोसायटी में राजकुमार नामक व्‍यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनके घर पर लंबे समय से गुड्डु उर्फ विकास निवासी बिहार घरेलू सहायक का काम करता था। गुड्डु पर घर के लोगों का काफी विश्‍वास था। उसको राजकुमार के घर के बारे में पूरी जानकारी थी। बीते 27 दिसंबर को गुड्डु ने मौका पाकर राजकुमार के सिर पर डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया। राजकुमार सिर पर चोट लगने से  बेहोश हो गए। मौका पाकर गुड्डु राजकुमार के घर पर रखने आभूषण लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

बीती 20 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गुड्डु सेक्‍टर-78 स्थित झुग्गियों के पास मौजूद है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसको पता था कि घर पर कीमती आभूषण कहां रखे हैं ? वह इन्‍हें चोरी करना चाहता था। बीते 27 दिसंबर को उसको यह मौका मिल गया। राजकुमार घर पर अकेले थे। उनके सिर पर कई प्रहार कर अचेत कर दिया और वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह झारखंंड के हजारीबाग भाग गया। यहां उसने जमीन में गड्ढा खोदकर सारे आभूषण जमीन में छिपा दिए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शत प्रतिशत सामान की बरामदगी कर ली है।

Related Articles

Back to top button