ग्रेटर नोएडा जोन

चोरों की मौज : घर के बाहर खड़ी कार के टायर उतार ले गए चोर

Thieves' fun: Thieves took off the tires of the car parked outside the house

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा में चोर घर के बाहर खड़ी कार के टायर उतार ले गए। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित सूचना दी है। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला बुलन्‍दशहर के गुलावठी क्षेत्र के करीमनगर गांव निवासी सौरभ चौधरी ग्रेटर नोएडा के सेक्‍टर जू-2 सेक्‍टर में रहते है। वह एक निजी कम्‍पनी में नौकरी करते हैं। बीते मंगलवार देर रात वह डयूटी से घर लौटे थे। रोजाना की तरह उन्‍होंने घर के सामने ग्रीन बेल्‍ट के पास अपनी वैगेनार कार खड़ी की थी। देर रात उनका कुत्‍ता काफी भौंंक रहा था। सौरभ ने उठकर विंडो से बाहर झांककर देखा, लेकिन उन्‍हें कोई दिखाई नहीं दिया। गाड़ी भी अपने स्‍थान पर खड़ी हुई दिखाई दे रही थी। बुधवार सुबह सौरभ तैयार होकर डयूट पर जाने के लिए घर से निकले। लेकिन उन्‍होंने देखा कि उनकी कार के दो टायर गायब थे। चोर ईंट लगाकर टायर ले गए। उन्‍होंने तुरन्‍त 112 पर मामले की सूचना दी।

Related Articles

Back to top button