यमुना प्राधिकरण

धनोरी वेटलैंड को मिलेगा नया रूप, बायोडायवर्सिटी पार्क बनकर उभरेगा बड़ा पर्यटन केंद्र, जानिए क्‍या है यीडा का प्‍लान ?

Dhanori Wetland will get a new look, will emerge as a major tourist center by becoming a biodiversity park, know what is the plan of YIDA?

Panchayat 24 (यीड़ा) :  यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) धनोरी वेटलैंड को उसके प्राकृतिक रूप और स्वरूप को संरक्षित रखते हुए एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा। योजना पर अमल होने के बाद यह जगह न केवल पर्यटकों बल्कि वीकेंड पर घूमने आने वाले लोगों के लिए भी बड़ा आकर्षण केंद्र बनेगी।

प्राधिकरण का दावा है कि विकास कार्य पूरा होने के बाद यह जिले का इकलौता ऐसा बायोडायवर्सिटी पार्क होगा, जो पर्यावरण, पक्षी प्रजातियों और परम्परागत वनस्पति, तीनों को एक साथ संजोए रखेगा। यदि योजना सफलतापूर्वक लागू होती है तो धनोरी वेटलैंड आने वाले समय में नोएडा–ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का प्रमुख नेचर टूरिज्म स्थल बन जाएगा।

112 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा बायोडायवर्सिटी पार्क

प्राधिकरण धनोरी वेटलैंड को कुल 112 हेक्टेयर भूमि पर विकसित करेगा। फिलहाल 25 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण के नियंत्रण में है, जबकि 12 हेक्टेयर भूमि ग्रामसभा की है। साथ ही लगभग 46 हेक्टेयर भूमि दलदली क्षेत्र में आती है, जिस पर किसानों का स्वामित्व है और वहां पारंपरिक कृषि कार्य जारी रहेंगे, हालांकि निर्माण की अनुमति नहीं होगी।

विकास योजना के तहत यीड़ा किसानों से 30 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि खरीदेगा, जिस पर लगभग 150 करोड़ खर्च किए जाने का अनुमान है। इस पूरी योजना को आगे बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोज़ल (RFP) तैयार की जा रही है, जिसका प्रकाशन जल्द किया जाएगा। इसके बाद विशेषज्ञ कंसलटेंट की नियुक्ति की जाएगी।

पर्यटन और वाणिज्यिक गतिविधियों की भी होगी व्यवस्था

प्राधिकरण का कहना है कि पार्क के प्राकृतिक स्वरूप को बिना बदले वहां कुछ वाणिज्यिक गतिविधियां भी विकसित की जाएंगी, जिससे आगंतुकों के लिए खानपान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे पार्क के रखरखाव और भूमि क्रय पर खर्च हुई धनराशि की आंशिक भरपाई भी होगी।

यीड़ा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह पार्क भविष्य में क्षेत्र की पर्यावरणीय जरूरतों को पूरा करेगा और स्थानीय जैव विविधता, वनस्पति एवं पक्षियों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button